Top News
Next Story
Newszop

फिर हुआ देश में रेल हादसा, राजस्थान में डिरेल हुई मालगाड़ी, ऐसे उतर गया पटरी से डिब्बा

Send Push
दौसा: देश में पिछले कुछ दिनों से लगातार रेल हादसों की घटनाएं सामने आ रही हैं। शनिवार की रात एक बार फिर रेल हादसा हो गया। यहां सवाई माधोपुर में भी एक रेल हादसा हुआ, जब मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी में लाइन से रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लूप लाइन पर जा रही थी। इसी दौरान मालगाड़ी के इंजन से तीसरा डिब्बा पटरी से उतर गया और ट्रेन डिरेल हो गई। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पहुंचे अधिकारीमिली जानकारी के अनुसार यह मालगाड़ी गंगापुर सिटी से सवाई माधोपुर की तरफ आ रही थी। इसी दौरान सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन के नजदीकी बी केबिन के पास के यह हादसा हुआ। मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना के बाद रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। तत्काल रेलवे का आवागमन को रोका गया साथ ही रेलवे के हलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे। साथ ही राहत एवं बचाव दल भी मौके पर पहुंचा। हादसा किस वजह से हुआ फिलहाल इस संबंध में पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। हादसा किन वजह से हुआ फिलहाल जानकारी नहींबता दें कि अभी तक रेल अधिकारियों ने इस मामले में संपूर्ण जानकारी नहीं दी है। लेकिन रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जाएगी। इसके बाद ही पता चल सकेगा कि आखिर मालगाड़ी का एक डिब्बा डिरेल क्यों हुआ और इसमें किसकी लापरवाही रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच में जो इनपुट मिलेंगे उसी आधार पर आगे की कार्रवाई होगी, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
Loving Newspoint? Download the app now