फरीदाबाद: दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पुलिस को तीसरी बार विस्फोटक मिला है। इस बार क्राइम ब्रांच की टीम को सेक्टर 56 में बनाए गए मकान में ये विस्फोटक मिला है। पुलिस ने इस मकान में किराए पर रहने वाले 2 युवकों को हिरासत में लिया। इनके घर से दो कट्टों में सफेद रंग का विस्फोटक पदार्थ मिला है। क्राइम ब्रांच इस मामले में गहनता से कर रही जांच। बताया जा रहा है कि इस घर का मालिक बल्लभगढ़ में रहता है। इसे पहले फरीदाबाद के धौज और फतेहपुर तगा से विस्फोटक बरामद हुआ है। वहीं फरीदाबाद अलफलाह यूनिवर्सिटी में भी सर्च ऑपरेशन के बाद क्राइम ब्रांच की टीम 5 से 7 लोगों को हिरासत में लेकर गई है।
आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
बता दें कि इससे पहले सोमवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। फरीदाबाद में एक किराए के मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए थे। यह कार्रवाई पुलवामा के एक डॉक्टर की गिरफ्तारी के करीब 10 दिन बाद हुई थी, जिस पर पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े होने का शक है।
360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट
पुलिस के मुताबिक, इस फ्लैट से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जैसा ज्वलनशील पदार्थ, एक असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, आठ जिंदा गोलियां, दो खाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगजीन, 12 सूटकेस और एक बाल्टी विस्फोटक से भरी हुई मिली है। इसके अलावा, 20 टाइमर, चार बैटरी, रिमोट, पांच किलोग्राम भारी धातु और एक वॉकी-टॉकी सेट भी जब्त किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इन चीजों का इस्तेमाल बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
पुलिस ने क्या बताया
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने इस ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक बड़े आतंकी मॉड्यूल को खत्म किया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऑपरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन हरियाणा और जेएंडके पुलिस की संयुक्त टीमों ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मॉड्यूल का एक और सदस्य पहले सहारनपुर से पकड़ा गया था और जल्द ही और भी सदस्यों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश
बता दें कि इससे पहले सोमवार को हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मिलकर एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश किया है। फरीदाबाद में एक किराए के मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुए थे। यह कार्रवाई पुलवामा के एक डॉक्टर की गिरफ्तारी के करीब 10 दिन बाद हुई थी, जिस पर पाकिस्तान समर्थित जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े होने का शक है।
360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट
पुलिस के मुताबिक, इस फ्लैट से 360 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट जैसा ज्वलनशील पदार्थ, एक असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, 83 जिंदा कारतूस, एक पिस्टल, आठ जिंदा गोलियां, दो खाली कारतूस, दो अतिरिक्त मैगजीन, 12 सूटकेस और एक बाल्टी विस्फोटक से भरी हुई मिली है। इसके अलावा, 20 टाइमर, चार बैटरी, रिमोट, पांच किलोग्राम भारी धातु और एक वॉकी-टॉकी सेट भी जब्त किया गया है। अधिकारियों का मानना है कि इन चीजों का इस्तेमाल बड़े आतंकी हमलों को अंजाम देने के लिए किया जाना था।
पुलिस ने क्या बताया
फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर सतेन्द्र कुमार गुप्ता ने इस ऑपरेशन के बारे में बताते हुए कहा कि हरियाणा और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त प्रयासों से एक बड़े आतंकी मॉड्यूल को खत्म किया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि मैं राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े ऑपरेशन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दे सकता, लेकिन हरियाणा और जेएंडके पुलिस की संयुक्त टीमों ने एक बड़े आतंकी मॉड्यूल को सफलतापूर्वक ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मॉड्यूल का एक और सदस्य पहले सहारनपुर से पकड़ा गया था और जल्द ही और भी सदस्यों की गिरफ्तारी की उम्मीद है।
You may also like

सचिव काम नहीं करेंगा तो@#@... सरपंचों के सम्मेलन में CM मोहन ने लापरवाह अधिकारियों के लिए भरे मंच से चेतावनी

धोखाधड़ी मामले में पूर्व एमएलए पूराराम चौधरी के गिरफ्तारी वारंट

नंगा करके चौराहे पर घुमाऊंगा.. MLA विनय वर्मा का PWD अफसर पर फूटा गुस्सा, बोले- भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं

अयोध्या: प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर के मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे

श्रृंगी ऋषि आश्रम का होगा समेकित विकास, महाभारत सर्किट बनेगा नया पर्यटन केंद्र, जयवीर सिंह ने की घोषणा




