नई दिल्ली: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में एंट्री मारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टीम में बड़ा बदलाव किया है। उसने जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी को लुंगी एंगिडी के अस्थायी रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया है। एंगिडी 26 मई तक IPL छोड़कर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लॉर्ड्स में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल की तैयारी के लिए चले जाएंगे। IPL में अनकैप्ड मुजारबानी को 75 लाख रुपये में साइन किया गया है। वह पहले 2022 सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए नेट गेंदबाज के रूप में IPL सेटअप का हिस्सा रह चुके हैं। जोश हेजलवुड, RCB के मूल विदेशी खिलाड़ी, वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया में कंधे की चोट से उबर रहे हैं, लेकिन प्लेऑफ से पहले RCB से जुड़ने की उम्मीद है। हेजलवुड भी 11 जून से शुरू होने वाले WTC फाइनल में खेलने के लिए तैयार हैं। जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी अब RCB टीम में लुंगी एंगिडी की जगह खेलेंगे। लुंगी एंगिडी को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी के लिए 26 मई तक IPL छोड़ना होगा। इसलिए RCB ने मुजारबानी को टीम में शामिल किया है।मुजारबानी को RCB ने 75 लाख भारतीय रुपये में खरीदा है। इससे पहले वे 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम के लिए नेट बॉलर भी रह चुके हैं। इसका मतलब है कि वे पहले भी IPL में गेंदबाजी का अभ्यास करा चुके हैं। लुंगी एंगिडी 23 मई को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में RCB के लिए खेलेंगे। उसके बाद वे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए चले जाएंगे।मुजारबानी तेज गेंदबाज हैं और वे हेजलवुड और एंगिडी की तरह ही गेंदबाजी करते हैं। उन्होंने जिम्बाब्वे के लिए 12 टेस्ट, 55 वनडे और 70 T20 मैच खेले हैं। हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टेस्ट मैच में उन्होंने 9 विकेट लिए थे और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था। मुजारबानी कई और लीग में भी खेल चुके हैं। वे पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में मुल्तान सुल्तांस और कराची किंग्स के लिए खेले हैं। इसके अलावा वे ILT20 में गल्फ जायंट्स और कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के लिए भी खेल चुके हैं। पाकिस्तान की नाक में कर दिया था दम, 11वें नंबर पर मारी थी फिफ्टी2023 में जिम्बाब्वे दौरे पर गई पाकिस्तान ए टीम को बुरी तरह शर्मसार होना पड़ा था। दो अनऑफिशल टेस्ट के दौरान एक मुकाबले में मुजारबानी ही थे, जिन्होंने 11वें नंबर पर उतरने के बाद सिर्फ 24 गेंदों में हाफ सेंचुरी ठोक दी थी। उसके बाद ही उनका नाम पीएसएल सहित तमाम लीगों में आया। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
You may also like
1 लाख से अधिक कुओं को एमपी किया जा रहा रिचार्ज
MI vs DC Dream11 Prediction, IPL 2025: सूर्यकुमार यादव या केएल राहुल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
आलू अर्जुन और अटली की नई फिल्म में एनिमेटेड किरदार की संभावना
Great offers on FD : 6.75% ब्याज के साथ 5 लाख रुपये तक मुफ्त बीमा कवर, जानिए किस बैंक ने की शुरुआत
मासिक राशिफल : 19 मई से 30 मई तक इन राशि वाले जातकों को करना पड़ सकता है मुश्किलो का सामना