खुल रहा वेबसाइट का अबाउट पेज

एनबीटी टेक ने भारत में टिकटॉक की वेबसाइट को खोला तो हां इसका अबाउट पेज एक्सेस किया जा सकता है। https://www.tiktok.com/about?lang=en-GB यूआरएल पर जाने के बाद हम पेज को देख पा रहे थे। इसी पेज पर न्यूजरूम, करियर, कॉन्टैक्ट जैसे टैब भी मौजूद हैं, लेकिन उनमें से सिर्फ कॉन्टैक्ट टैब खुल रहा है, जोकि टिकटॉक का यूजर्स के लिए हेल्प सेंटर है।
टिकटॉक के लॉगइन पेज का स्टेटस
एनबीटी टेक ने टिकटॉक के लॉगइन पेज को चेक किया। यह पेज खुल तो रहा है, लेकिन की प्रोसेस भी होती है, लेकिन आखिरकार लॉगइन हो नहीं पाता, क्योंकि भारत में सर्विस उपलब्ध नहीं है। इस पेज पर एक मैसेज स्पष्ट रूप से लिखा है- 29 जून, 2020 को भारत सरकार ने TikTok समेत 59 ऐप्स को ब्लॉक करने का फैसला लिया। हम भारत सरकार के निर्देशों का पालन करने की प्रक्रिया में हैं और इस मुद्दे को बेहतर ढंग से समझने और आगे की कार्रवाई के लिए सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। जाहिर तौर पर कोई भी भारतीय यूजर फिलहाल टिकटॉक पर ना तो अपना अकाउंट बना सकता है, ना ही लॉगइन कर सकता है।
क्या देखे जा सकते हैं ट्रेंडिंग वीडियो

एनबीटी टेक वेबसाइट के उस पेज पर भी गया जहां ट्रेंडिंग वीडियोज दिखाई देते हैं। हमने गूगल सर्च पर ट्रेंडिंग वीडियोज फॉर यू पेज पर क्लिक किया तो https://www.tiktok.com/notfound यूआरएल शुरू हो गया। पेज पर ट्रेंडिंग वीडियो नहीं आ रहे थे और वही मैसेज फ्लैश हो रहा था जो लॉगइन पेज के स्टेटस पर था कि 2020 में ही भारत में टिकटॉक को ब्लॉक किया जा चुका है।
टिकटॉक लाइव और डाउनलोड टिकटॉक ऐप का स्टेटस
गूगल सर्च में टिकटॉक लाइव और डाउनलोड टिकटॉक ऐप जैसे सर्च पेजों का रिजल्ट भले ही खुल जाता है, लेकिन वह स्पष्ट रूप से यह बताता है कि ये सेवाएं अभी भारत में उपलब्ध नहीं हैं। टिकटॉक के अबाउट पेज जिस पर कंपनी की इन्फर्मेशन होती है, उसके अलावा कोई भी और सर्विस को भारत में फिलहाल इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
tik tok (6)

You may also like
भाषाओं की विविधता में भारत की ताकत छिपी है : मनोज सिन्हा
सऊदी अरब में जॉब कर रहे वर्कर्स के लिए गुड न्यूज! अब मिलेगी पेंशन, सरकार ला रही नया प्रोग्राम
Kal Ka Mausam : यूपी-बिहार में भारी बारिश का अलर्ट, दिल्ली-उत्तराखंड में कैसा रहेगा मौसम?
इशार डार का बांग्लादेश दौरा... 13 साल बाद ढाका में पाकिस्तानी विदेश मंत्री, हो सकता है बड़ा ऐलान, भारत की बढ़ेगी टेंशन!
सत शर्मा, मोहन लाल ने जम्मू में किश्तवाड़ बादल फटने के पीड़ितों के परिवारों से मुलाकात की