Next Story
Newszop

दुनिया का पहला रोबोट, जिसने कर दिखाया ऐसा कमाल, देगा बॉयफ्रेंड जैसा प्रिंसेस ट्रीटमेंट!

Send Push
चीन ने रोबोटिक्स के सेक्टर में बीते कुछ सालों में काफी तरक्की कर ली है। वहां के रोबोट्स ऐसे-ऐसे काम कर रहे हैं, जिनके बारे में आप कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। अब चीन के एक ह्यूमनॉइड रोबोट ने बिना इंसानी मदद के गाड़ी का दरवाजा खोलने जैसा कारनामा कर दिखाया है। अक्सर लड़कियों की चाहत होती है कि उनका बॉयफ्रेंड उन्हें प्रिंसेस ट्रीटमेंट दे। किसी के लिए गाड़ी का दरवाजा खोलना भी उन्हें स्पेशल फील कराता है। चीन का ये ह्यूमनॉइड रोबोट इस तरह का प्रिंसेस ट्रीटमेंट दे सकता है। यह शोरूम जैसी जगह पर भी काम करने में सक्षम है। चलिए, जानते हैं कि इस रोबोट ने ये कारनाम किस प्रोसेस से कर दिखाया और रोबोट द्वारा कार का दरवाजा खोलना इतनी बड़ी बात क्यों है।
सिर्फ लैब्स तक सीमित नहीं हैं रोबोट्स image

चीन के जिस रोबोट ने गाड़ी का गेट खोला है, उसका नाम 'मॉर्निन' है। मॉर्निन को AiMOGA रोबोटिक्स ने डेवलप किया है। उसने बिना किसी इंसान की मदद लिए चीन के चेरी डीलरशिप में कार का दरवाजा खोलकर दिखाया। रोबोट ने अपने सेंसर और बॉडी की स्पीड को कंट्रोल करते हुए ये उपलब्धि हासिल की। इसके लिए रोबोट ने रिइंफोर्समेंट लर्निंग की मदद ली। मॉर्निन के इस कारनामे ने ये बताया दिया है कि ह्यूमनॉइड रोबोट्स केवल लैब्स तक ही सीमित नहीं हैं। ये असल दुनिया में भी काम कर सकते हैं। कार शोरूम जैसी जगहों पर एक कर्मचारी की तरह ही काम कर सकते हैं।




रोबोट ने कैसे कर दिखाया ये कारनामा? image

चीनी रोबोट ने ये कारनामा बिना किसी डायरेक्शन के ही किया है, उसे रिमोट से भी कंट्रोल नहीं किया जा रहा था। मॉर्निन ने सबसे पहले कार के दरवाजे पर लगे हैंडल को आइडेंटिफाई किया, फिर अपने पोस्चर को ठीक किया। उतना ही प्रेशर लगाया, जितने में दरवाजा खुल सके। चीनी कंपनी AiMOGA का कहना है कि मॉर्निन पहला ऐसा सर्विस रोबोट है जिसने ऐसा काम किया है। रोबोटिक्स कंपनी AiMOGA और चेरी डीलरशिप की यह कोशिश ऑटोमोटिव इंडस्ट्री मे बड़ा बदलाव ला सकती है।




रोबोट द्वारा कार का दरवाजा खोलना बड़ी बात क्यों? image

इंसानों के लिए भले कार का दरवाजा खोलना एक आसान काम है, लेकिन रोबोटिक्स में ये बड़ा ही टेढ़ा या कठिन काम माना जाता है। रोबोट में कार का दरवाजा खोलने की कोई खास प्रोग्रामिंग पहले से सेट नहीं थी। इसने हजारों-लाखों सिमुलेशन के जरिए खुद ही ऐसा करना सीखा। बता दें कि मॉर्निन में ऐसा सेंसर लगा है, जिसमें 3D लिडार, डेप्थ-वाइड-एंगल कैमरे और विजुअल लैंग्वेज मॉडल लगे हैं। इनकी मदद से ही यह दरवाजे की स्थिति समझ पाया।




सेल्स कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रहा image

चीन के मॉर्निन रोबोट में बायोनिक मोशन सिस्टम और ऑटोमोटिव-ग्रेड हार्डवेयर लगा है। यह बाकी रोबोट्स के साथ मिलकर भी काम कर सकता है। इसमें डीपसीक लार्ज लैंग्वेज मॉडल भी लगा है, जो इसे नेचुरल लैंग्वेज समझने में मदद करता है। इसके अलावा, इसमें पर्सनल बातचीत करने की क्षमता भी है। चीन के इस रोबोट ने इसी साल अप्रैल के महीने से मलेशिया के क्वालालंपुर में ओमोडा C5 जॉयस्टार 4S डीलरशिप में 'इंटेलिजेंट सेल्स कंसल्टेंट' के तौर पर काम करना भी चालू किया है। मुमकिन है कि भविष्य में ऐसे ही प्रयोग रोबोटिक्स की दुनिया को और एडवांस करेंगे।



Loving Newspoint? Download the app now