पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रत्याशी मोहम्मद तौसीफ आलम ने अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं। रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष प्रस्तुत किए गए शपथ पत्र के अनुसार, तौसीफ आलम और उनकी पत्नी तराना असफी की कुल चल और अचल संपत्ति का अनुमानित मूल्य ₹ 11.53 करोड़ से अधिक है। दिलचस्प बात यह है कि तौसीफ आलम को जहां स्कॉर्पियो पसंद है, वहीं उनकी पत्नी फॉर्च्यूनर में चलना पसंद हैं। बता दें, तौसीफ आलम पहली बार विधायक रहते हुए अपनी पत्नी की हेलीकॉप्टर से विदाई कराने को लेकर चर्चा में आए थे।
शपथ पत्र के विश्लेषण से पता चलता है कि तौसीफ आलम पर उनकी संपत्ति के मुकाबले भारी 3.42 करोड़ रुपये की देनदारी भी है, जबकि उनकी पत्नी पर कोई देनदारी नहीं है । तौसीफ आलम दंपत्ति की कुल संपत्ति में चल और अचल दोनों तरह की आस्तियां शामिल हैं।
चल संपत्ति में तौसीफ आलम से आगे उनकी पत्नीचल संपत्ति के मामले में मो० तौसीफ आलम की पत्नी उनसे काफी आगे हैं। पत्नी तराना असफी के नाम 5,82,29,016 रुपये (लगभग ₹ 5.82 करोड़) की सकल चल संपत्ति है। उनके हाथ में 8 लाख 79 हजार 183 रुपये नकद भी हैं। वहीं बात करें तौसीफ आलम को तो उनकी कुल चल संपत्ति का सकल मूल्य लगभग 3.74 करोड़ रुपये है। उनके पास 12 लाख 64 हजार 024 रुपये का कैश भी है।
अचल संपत्ति में पत्नी से आगे तौसीफ आलम
अचल संपत्ति (जैसे कि कृषि भूमि, आवासीय भवन) के वर्तमान बाजार मूल्य में तौसीफ आलम अपनी पत्नी से आगे हैं। तौसीफ आलम की अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 392 रुपये है। जबकि उनकी पत्नी तराना असफी की अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य 60 लाख 72 हजार 337 रुपये है।
तौसीफ आलम पर 3 करोड़ से ज्यादा का कर्जशपथ पत्र के मुताबिक, एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम पर कुल देनदारियां (सरकारी और निजी) मिलाकर 3 करोड़ 42 लाख 97 हजार 622 रुपये की हैं। उनकी पत्नी पर कोई देनदारी नहीं है।
आयकर रिटर्न में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तौसीफ आलम की घोषित कुल आय 11 लाख 68 हजार 070 रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी की आय 6 लाख 93 हजार 280 रुपये थी।
आपराधिक मामले में लंबित
शपथ पत्र के अनुसार, तौसीफ आलम ने आपराधिक मामलों के लंबित होने वाले विकल्प पर 'हां' चिह्नित किया है । हालांकि, आपराधिक मामलों के विवरण से संबंधित तालिका में एफआईआर संख्या, धाराएं, न्यायालय का नाम आदि सभी कॉलम में शुन्य (Zero) या 'लागू नहीं' लिखा है। तौसीफ आलम ने किसी भी आपराधिक मामले में दोषसिद्ध न होने की घोषणा की है।
शपथ पत्र के विश्लेषण से पता चलता है कि तौसीफ आलम पर उनकी संपत्ति के मुकाबले भारी 3.42 करोड़ रुपये की देनदारी भी है, जबकि उनकी पत्नी पर कोई देनदारी नहीं है । तौसीफ आलम दंपत्ति की कुल संपत्ति में चल और अचल दोनों तरह की आस्तियां शामिल हैं।
चल संपत्ति में तौसीफ आलम से आगे उनकी पत्नीचल संपत्ति के मामले में मो० तौसीफ आलम की पत्नी उनसे काफी आगे हैं। पत्नी तराना असफी के नाम 5,82,29,016 रुपये (लगभग ₹ 5.82 करोड़) की सकल चल संपत्ति है। उनके हाथ में 8 लाख 79 हजार 183 रुपये नकद भी हैं। वहीं बात करें तौसीफ आलम को तो उनकी कुल चल संपत्ति का सकल मूल्य लगभग 3.74 करोड़ रुपये है। उनके पास 12 लाख 64 हजार 024 रुपये का कैश भी है।
अचल संपत्ति में पत्नी से आगे तौसीफ आलम
अचल संपत्ति (जैसे कि कृषि भूमि, आवासीय भवन) के वर्तमान बाजार मूल्य में तौसीफ आलम अपनी पत्नी से आगे हैं। तौसीफ आलम की अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य 1 करोड़ 35 लाख 82 हजार 392 रुपये है। जबकि उनकी पत्नी तराना असफी की अचल संपत्ति का कुल वर्तमान बाजार मूल्य 60 लाख 72 हजार 337 रुपये है।
तौसीफ आलम पर 3 करोड़ से ज्यादा का कर्जशपथ पत्र के मुताबिक, एआईएमआईएम प्रत्याशी तौसीफ आलम पर कुल देनदारियां (सरकारी और निजी) मिलाकर 3 करोड़ 42 लाख 97 हजार 622 रुपये की हैं। उनकी पत्नी पर कोई देनदारी नहीं है।
आयकर रिटर्न में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए तौसीफ आलम की घोषित कुल आय 11 लाख 68 हजार 070 रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी की आय 6 लाख 93 हजार 280 रुपये थी।
आपराधिक मामले में लंबित
शपथ पत्र के अनुसार, तौसीफ आलम ने आपराधिक मामलों के लंबित होने वाले विकल्प पर 'हां' चिह्नित किया है । हालांकि, आपराधिक मामलों के विवरण से संबंधित तालिका में एफआईआर संख्या, धाराएं, न्यायालय का नाम आदि सभी कॉलम में शुन्य (Zero) या 'लागू नहीं' लिखा है। तौसीफ आलम ने किसी भी आपराधिक मामले में दोषसिद्ध न होने की घोषणा की है।
You may also like
Bhai Dooj Katha : भाई दूज के दिन बहनें जरुर करें इस कथा का पाठ, भाई की होगी रक्षा
वाराणसी में दर्दनाक सड़क हादसा, डंपर को ओवरटेक करना बना काल, दंपती और मासूम समेत तीन की मौत
पूरे देश में SIR शुरू करने के लिए चुनाव आयोग की बड़ी बैठक...बंगाल के साथ पहले यहां वोटर लिस्ट की सफाई होगी
तमिलनाडु : पुदुक्कोट्टई में भारी बारिश का कहर, मंत्री रेगुपति ने किया दौरा
22 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से