फरीदाबाद : फरीदाबाद में दहेज में कार न देने पर एक विवाहिता की पीटकर हत्या कर दी गई। मृतका की शादी करीब डेढ़ साल पहले ही हुई थी। मायके वालों ने पति और ससुर समेत चार लोगों के खिलाफ नामजद दहेज हत्या का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। परिजनों का आरोप है कि बेटी के घर का खर्च चलाने के लिए भी उन्हें पैसे भेजने पड़ते थे। इसके बाद भी बेटी के साथ अक्सर मारपीट करते थे। पुलिस ने इस मामले में पति धर्मेंद्र कुमार, ससुर वेद्राम समेत ससुराल पक्ष के पांच लोगों पर केस दर्ज किया है।
2024 में हुई थी शादी
प्रीति के परिजन मथुरा के गांव सुरीरकला, मौट के रहने वाले हैं। पिता वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके तीन बेटे और तीन बेटियां है। सबसे बड़ी बेटी प्रीति की शादी 6 मार्च 2024 को गांव दौलताबाद ओल्ड फरीदाबाद निवासी धर्मेंद्र कुमार के साथ की थी। शादी में काफी दान दहेज भी दिया गया था। आरोपी धर्मेंद्र कुमार प्राइवेट फाइनैंस कंपनी में नौकरी करता है। बेटी की शादी में करीब दस से ग्यारह लाख खर्च किया गया था। बावजूद इसके शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी को कम दहेज लाने के लिए परेशान करने लगे। प्रीति ने बताया कि उसका पति, जेठ, ससुर कम दहेज लाने का ताना मारते थे। पति कहता था कि मुझे तेरे घर वालों ने कार नहीं दी है। इसलिए जब तक तुम अपने माता पिता से कार नहीं दिलाओगी तो अपने घर में नहीं रखेंगे।
मारपीट करने का आरोप
आरोप है कि प्रीति की शादी के बाद जब पहली होली आई तो बेटा सचिन और प्रवेश, चाचा- दिनेश बेटी की ससुराल दौलताबाद लेने आए थे। तब दामाद धर्मेन्द्र ने कहा कि उनके घर पर केवल एक ही आदमी आएगा। इसके बाद बेटा प्रवेश ही घर के अंदर गया। बाकी गाड़ी में ही बैठे रहे। करीब दो से तीन घंटे बाद बेटी को लेकर अपने गांव सुरीर चले गए। तब बेटी ने उन्हें बताया कि उसका पति धर्मेन्द्र जेठ जेठानी और सास ससुर के कहने पर दहेज कम लाने के लिए मारता पीटता है।
डिलिवरी के दौरान खर्च भी दिया था परिवार
मृतका के पिता का ये भी आरोप है कि पिछले दिनों प्रीति को एक बेटी पैदा हुई। तब दामाद धर्मेंद्र ने फोन करके कहा कि एक लाख रुपये नहीं दोगे तो प्रीति का ठीक से इलाज नहीं कराएंगे। उस समय भी उन्हें 20000 हजार रुपये दौलताबाद आकर दिए थे। कई बार ऑनलाइन पैसे उनके अकाउंट में ट्रांसफर किए। 3 फरवरी को फिर से 9999 धर्मेन्द्र के खाते में ऑनलान डाले। इसके बाद 22 मई को बीस हजार रुपये, 6 अक्टूबर 25 को 5000 रूपये धर्मेन्द्र के खाते में डाले थे। दामाद उसके पिता, भाई आदि ने मिलकर 30 अक्टूबर को भी प्रीति के साथ मारपीट की। 31 अक्टूबर को जब अपने बेटे को बेटी की ससुराल भेजा तो उस दिन भी बेटी से झगड़ा किया और बेटी से मारपीट की। बेटी घर वापस आकर पूरी बात बताई। उसके बाद से बेटी का फोन बंद आ रहा था।
प्रारंभिक जांच में फांसी लगाने की बात आई
वीरेंद्र सिंह का आरोप है कि दो नवंबर को रात करीब तीन बजे सूचना मिली कि बेटी को सभी ने मिलकर मार दिया है। बेटी को उसके पति धर्मेन्द्र, जेठ मानसिंह, ससुर वेदराम, जेठानी सुनीता और सास मोगन देवी ने मिलकर दहेज की मांग पूरी न करने पर प्रताड़ित कर हत्या की है। उधर, सेक्टर 17 थाना प्रभारी मदन सिंह का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक जांच में फांसी लगाने की बात आई है। पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है।
You may also like

एसआईआर से दहशत और मौतों पर विधानसभा में प्रस्ताव ला सकती है तृणमूल कांग्रेस

मॉयल ने अक्टूबर में 1.60 लाख टन मैंगनीज अयस्क उत्पादन का बनाया रिकॉर्ड

सफर में उल्टी आने पर परेशान? अपनाएं ये 5 आसान घरेलू उपाय, मिलेगा तुरंत आराम!

गुजराती फिल्म 'लालो: कृष्णा सदा सहायते' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम

Poonam Pandey Sexy Video : सोफे पर बैठ पूनम पांडे ने लगाई आग, सेक्सी वीडियो ने इंटरनेट पर बढ़ाया तापमान




