फ्लाइट में एयर होस्टेस की नौकरी देखने में भले ही आकर्षक लगती हो, लेकिन इसके पीछे उनकी कड़ी मेहनत भी होती है। हर एक यात्री की जरूरत का ख्याल रखना, वो भी आसमान में, वो हर काम मुस्कुराते हुए करती हैं। कॉमेडियन अदिति मित्तल ने हाल ही में एक ऐसी घटना का जिक्र किया, जो हर किसी के दिल को छू गया। वो उस एयर होस्टेस के बारे में अभी कुछ नहीं जानती हैं, सिवाय उनके नाम के। पर उनका दिल से आभार व्यक्त किया है।
कॉमेडियन अदिति मित्तल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि साल 2017 में वो लंदन में शोज कर रही थीं। अचानक उनके पिता का निधन हो गया। उन्होंने घर जाने के लिए लंदन से मुंबई की फ्लाइट ली। उनके चेहरे से पिता को खोने का गम साफ झलक रहा था।
अदिति का वीडियो
बिना पूछे ही एयर होस्टेस ने अदिति को संभाला
अदिति आगे बताती हैं कि प्रीति नाम की एयर होस्टेस उनकी परेशानी को भांप गई। उसने बिना पूछे ही उन्हें कंफर्टेबल कराना शुरू किया। वो कभी कुछ गर्म पीने का देती तो कभी कुछ पूछती। वो अदिति कोने में बैठकर सिसकियों के साथ चुस्की ले रही थीं।
एयर होस्टेस ने दी ये सलाह
एक राउंड के बाद वो एयर होस्टेस अदिति के पास आई और बोला कि अगर कुछ कहने/बताने से उनका दिल हल्का हो तो वो कुछ भी शेयर कर सकती हैं। इसके बाद अदिति ने उन्हें बताया कि उन्होंने अपने पिता को खो दिया है। ये सुनने के बाद एयर होस्टेस ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि वो जितनी बार वहां से गुजरें तो वो अपने पिता के बारे में कुछ मजेदार किस्सा सुना सकती हैं।
पिता के बारे में फनी बातें लिखीं
अदिति ने अपने पिता की फनी बातों को लिखना शुरू किया। ऐसा करके उन्हें अच्छा महसूस हुआ। साथ ही अपने पिता की फनी बातों की एक पूरी 'डिपॉजिटरी' भी लिख ली। अब जब भी उन्हें दुख का एहसास होता है तो वो उन पलों को याद करती हैं, जो उन्हें हंसाते हैं। अदिति ने कहा कि वो उस एयर होस्टेस के बारे में कुछ नहीं जानती हैं, पर आसमान में दबाव वाले केबिन में काम करने पर उन्होंने सभी फीमेल एयर होस्टेस को सैल्यूट किया है। प्रीति के लिए भी कहा, 'तुम जहां भी हो, तुम्हारी दिवाली शानदार हो।' उनके पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।
यूजर्स के दिल को छू गई ये बात
एक ने कहा, 'ये सचमुच मेरे लिए इस महीने की सबसे दिल को छू लेने वाली रील है। चलो प्रीति एयर इंडिया को ढूंढते हैं।' दूसरे ने कहा, 'प्रीति मेरे अब तक मिले ज्यादातर थेरेपिस्ट से बेहतर थीं।' एक और ने कहा, 'ये बहुत खूबसूरत है और मेरा दिल पिघला देता है।'
कॉमेडियन अदिति मित्तल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया। उन्होंने बताया कि साल 2017 में वो लंदन में शोज कर रही थीं। अचानक उनके पिता का निधन हो गया। उन्होंने घर जाने के लिए लंदन से मुंबई की फ्लाइट ली। उनके चेहरे से पिता को खोने का गम साफ झलक रहा था।
अदिति का वीडियो
बिना पूछे ही एयर होस्टेस ने अदिति को संभाला
अदिति आगे बताती हैं कि प्रीति नाम की एयर होस्टेस उनकी परेशानी को भांप गई। उसने बिना पूछे ही उन्हें कंफर्टेबल कराना शुरू किया। वो कभी कुछ गर्म पीने का देती तो कभी कुछ पूछती। वो अदिति कोने में बैठकर सिसकियों के साथ चुस्की ले रही थीं।
एयर होस्टेस ने दी ये सलाह
एक राउंड के बाद वो एयर होस्टेस अदिति के पास आई और बोला कि अगर कुछ कहने/बताने से उनका दिल हल्का हो तो वो कुछ भी शेयर कर सकती हैं। इसके बाद अदिति ने उन्हें बताया कि उन्होंने अपने पिता को खो दिया है। ये सुनने के बाद एयर होस्टेस ने उन्हें सांत्वना दी और कहा कि वो जितनी बार वहां से गुजरें तो वो अपने पिता के बारे में कुछ मजेदार किस्सा सुना सकती हैं।
पिता के बारे में फनी बातें लिखीं
अदिति ने अपने पिता की फनी बातों को लिखना शुरू किया। ऐसा करके उन्हें अच्छा महसूस हुआ। साथ ही अपने पिता की फनी बातों की एक पूरी 'डिपॉजिटरी' भी लिख ली। अब जब भी उन्हें दुख का एहसास होता है तो वो उन पलों को याद करती हैं, जो उन्हें हंसाते हैं। अदिति ने कहा कि वो उस एयर होस्टेस के बारे में कुछ नहीं जानती हैं, पर आसमान में दबाव वाले केबिन में काम करने पर उन्होंने सभी फीमेल एयर होस्टेस को सैल्यूट किया है। प्रीति के लिए भी कहा, 'तुम जहां भी हो, तुम्हारी दिवाली शानदार हो।' उनके पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं।
यूजर्स के दिल को छू गई ये बात
एक ने कहा, 'ये सचमुच मेरे लिए इस महीने की सबसे दिल को छू लेने वाली रील है। चलो प्रीति एयर इंडिया को ढूंढते हैं।' दूसरे ने कहा, 'प्रीति मेरे अब तक मिले ज्यादातर थेरेपिस्ट से बेहतर थीं।' एक और ने कहा, 'ये बहुत खूबसूरत है और मेरा दिल पिघला देता है।'
You may also like

लगातार 2 जीरो के बाद विराट कोहली करेंगे संन्यास का ऐलान? सुनील गावस्कर ने जो कहा उसपर नहीं होगा विश्वास

झारखंड : खूंटी में पारिवारिक विवाद में चाचा की ईंट से कुचलकर हत्या, आरोपी युवक गिरफ्तार

रांची के बुंडू में आर्म्स सप्लाई करने पहुंचा अपराधी गिरफ्तार, तीन लोडेड पिस्टल और दो मैगजीन बरामद –

ट्रेन में सरेआम लड़की ने किया इतना गंदा काम सब देखते` रहे किसी ने नहीं रोका देखें Video

इराक के पहाड़ों पर मिले भगवान राम के निशान ये तस्वीरें` हैं सबूत




