ऋषभ शेट्टी के डायरेक्शन में बनी उनकी ही लीड रोल वाली फिल्म 'कांतारा: अ लीजेंड चैप्टर 1' ने धूम मचा रखी है। इस फिल्म ने 29 दिनों की कमाई में पिछले कई रेकॉर्ड तोड़ते हुए अपने लिए शानदार जगह बना ली है। इंडस्ट्री में कुछ ऐसी फिल्में रिलीज ऐसा कमाल कर जाती हैं जिसका अंदाजा पहले से किसी को नहीं होता। 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी 'कांतारा: चैप्टर 1' भी उनमें से ही एक है जिसने अपनी कमाई से बड़ी-बड़ी फिल्मों को मात दी है और हर किसी को चौंकाया है। वहीं करीब 80 करोड़ की लागत से बनी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को इस फिल्म से बड़ा नुकसान हुआ है और देसी बॉक्स ऑफिस पर अब भी ये 100 करोड़ के आंकड़े को छू नहीं पाई है।   
   
61.85 करोड़ रुपये की धाकड़ ओपनिंग के साथ ये फिल्म लगातार की दिनों तक सिनेमाघरों में गरजती रही है। अभी भी अग नई फिल्मों से इसकी तुलना करें तो ये बेहतर ही कमाई कर रही है। हालांकि, 'बाहुबली: द एपिक' की वजह से अब आगे का सफर इस फिल्म के लिए मुश्किल भरा साबित हो सकता है लेकिन अब तक इसने वो कर दिखाया, जो अच्छी-अच्छी बड़ी फिल्में नहीं कर पाईं। ये फिल्म अब इस साल यानी 2025 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
     
      
'कांतारा:चैप्टर 1' की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ' कांतारा:चैप्टर 1' ने गुरुवार को 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कमाई अब करीब 601.7 करोड़ को छू गई है।
     
'कांतारा:चैप्टर 1' के कलेक्शन ने कई सारी फिल्मों को पछाड़ दे दी
अब अगर देश की टॉप कमाऊ भारतीय फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालें तो इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में 'कांतारा: चैप्टर 1' से ऊपर 6 फिल्में हैं। इन फिल्मों में 'पुष्पा 2' (1234.1 करोड़ रुपये), 'बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), 'केजीएफ चैप्टर 2 (859.7 करोड़ रुपये), RRR (782.2 करोड़ रुपये), 'कल्कि 2898 एडी (646.31 करोड़ रुपये), 'जवान' (640.25 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं।
   
'कांतारा:चैप्टर 1' ने की वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ' कांतारा चैप्टर 1' ने जहां 28 दिनों में 827.75 करोड़ की कमाई की, वहीं 29 दिनों में ये 827.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
   
      
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को बड़ा नुकसान
इसी फिल्म के साथ ही रिलीज हुई वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई पर 'कांतारा चैप्टर 1' का काफी असर हुआ है। अगर इस फिल्म के रास्ते में 'कांतारा चैप्टर 1' न आती तो हो सकता था कि ये और आगे निकल जाती।
   
      
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari ने 29वें दिन महज 6 लाख रुपये की कमाई की। इसने देसी बॉक्स ऑफिस पर केवल 61.54 करोड़ का कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी ये अभी तक 100 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस नहीं कर पाई है। 29 दिनों में फिल्म ने 98.05 करोड़ का कलेक्शन किया है।
  
61.85 करोड़ रुपये की धाकड़ ओपनिंग के साथ ये फिल्म लगातार की दिनों तक सिनेमाघरों में गरजती रही है। अभी भी अग नई फिल्मों से इसकी तुलना करें तो ये बेहतर ही कमाई कर रही है। हालांकि, 'बाहुबली: द एपिक' की वजह से अब आगे का सफर इस फिल्म के लिए मुश्किल भरा साबित हो सकता है लेकिन अब तक इसने वो कर दिखाया, जो अच्छी-अच्छी बड़ी फिल्में नहीं कर पाईं। ये फिल्म अब इस साल यानी 2025 में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है।
'कांतारा:चैप्टर 1' की कमाई
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ' कांतारा:चैप्टर 1' ने गुरुवार को 2.4 करोड़ रुपये की कमाई की है। इसी के साथ फिल्म की कमाई अब करीब 601.7 करोड़ को छू गई है।
'कांतारा:चैप्टर 1' के कलेक्शन ने कई सारी फिल्मों को पछाड़ दे दी
अब अगर देश की टॉप कमाऊ भारतीय फिल्मों की लिस्ट पर नजर डालें तो इंडिया नेट कलेक्शन के मामले में 'कांतारा: चैप्टर 1' से ऊपर 6 फिल्में हैं। इन फिल्मों में 'पुष्पा 2' (1234.1 करोड़ रुपये), 'बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), 'केजीएफ चैप्टर 2 (859.7 करोड़ रुपये), RRR (782.2 करोड़ रुपये), 'कल्कि 2898 एडी (646.31 करोड़ रुपये), 'जवान' (640.25 करोड़ रुपये) के नाम शामिल हैं।
'कांतारा:चैप्टर 1' ने की वर्ल्डवाइड कमाई
वहीं वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में ' कांतारा चैप्टर 1' ने जहां 28 दिनों में 827.75 करोड़ की कमाई की, वहीं 29 दिनों में ये 827.75 करोड़ रुपये की कमाई की है।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को बड़ा नुकसान
इसी फिल्म के साथ ही रिलीज हुई वरुण धवन और जान्हवी कपूर की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ' सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई पर 'कांतारा चैप्टर 1' का काफी असर हुआ है। अगर इस फिल्म के रास्ते में 'कांतारा चैप्टर 1' न आती तो हो सकता था कि ये और आगे निकल जाती।
'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari ने 29वें दिन महज 6 लाख रुपये की कमाई की। इसने देसी बॉक्स ऑफिस पर केवल 61.54 करोड़ का कलेक्शन किया है। वर्ल्डवाइड कमाई के मामले में भी ये अभी तक 100 करोड़ के आंकड़े को क्रॉस नहीं कर पाई है। 29 दिनों में फिल्म ने 98.05 करोड़ का कलेक्शन किया है।
You may also like
 - मध्य प्रदेश के 70वें स्थापना दिवस पर जिलों में होंगे भव्य आयोजन
 - धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा का 150 वाँ जन्म वर्ष : सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले
 - राजस्थान के शीतला माता मंदिर के अद्भुत रहस्य
 - उद्देश्य, संयम और निरंतर प्रयास से ही पूरा होगा विकसित भारत का लक्ष्यः एडमिरल त्रिपाठी
 - भाजपा सांसद अनिल बलूनी के आवास पर आयोजित लोकपर्व 'इगास' में शामिल हुए अमित शाह




