अहमदाबाद: मोहम्मद सिराज और जसप्रीत की घातक गेंदबाजी से वेस्टइंडीज की पहली 162 पारी रनों पर सिमट गई। मुकाबले में वेस्टइंडीज के कप्तान रोस्टन चेज ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनका ये फैसला पूरी तरह से कारगर नहीं रहा। खास तौर से सिराज और बुमराह के खिलाफ कैरेबियाई बल्लेबाज नौसिखिए की तरह खेले। बुमराह और सिराज ने मिलकर टीम इंडिया के लिए पारी में कुल 7 शिकार किए। सिराज ने 14 ओवर की गेंदबाजी में 40 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा बुमराह ने 14 ओवर में 42 रन देकर 4 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा पार में कुलदीप यादव ने 2 विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने एक विकेट अपने नाम किए।
वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 48 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने 4 चौके भी लगाए। इसके अलावा शाई होप ने 36 गेंद में 26 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रनों का योगदान दिया। वहीं ब्रेंडन किंग 13 और खेरी पियरे 11 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज की तरफ से और कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके।
लंच ब्रेक तक आधी टीम हो गई थी आउट
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम लंच ब्रेक तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 90 लगे थे। वेस्टइंडीज को पहला झटका ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा। तेगनारायण को सिराज ने खाता खोले बगैर चलता कर दिया। वहीं बुमराह ने जॉन कैंपबेल को पवेलियन की राह दिखाई। लंच से ठीक पहले कुलदीप ने शाई होप (26) को बोल्ड किया। होप के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करने वाले कप्तान रोस्टन चेज 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थ।
पिच पर घास की मौजूदगी के बावजूद सुबह के सत्र में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं दिखी लेकिन बुमराह और सिराज ने शानदार लाइन लेंथ बल्लेबाजों को परेशान किया। सिराज को पहली सफलता चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली जब चंद्रपॉल ने अधिक उछाल वाली गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकरा गई और विकेटकपर ध्रुव जुरेल ने दाई ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
अच्छी लय में लग रहे थे कैंपबेल
कैंपबेल ने बुमराह के खिलाफ दो शानदार चौके लगाकर आक्रामक तेवर दिखाए थे, लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने उन्हें अपनी सीधी होती गेंद पर फंसा लिया। उन्होंने ने सातवें ओवर में कैंपबेल को विकेट के पीछे कैच कराया। मैदानी अंपायर के आउट नहीं देने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद कैंपबेल को आउट कर दिया। इस गेंद को खेलने के दौरान कैंपबेल का बल्ला पहले पैड से टकराया और फिर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा भी लिया। रिप्ले में दो स्पाइस (आवाज) और गेंद की दिशा में थोड़ी बदलाव को देखते हुए तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
ब्रैंडन किंग ने 15 गेंदों में 13 रन की पारी में तीन अच्छे चौके लगाए, लेकिन दसवें ओवर में सिराज की एक अंदर आती गेंद को विकेटकीपर के लिए छोड़ने की गलती कर बोल्ड हो गये। एलिक ऐथेनाज (12) ने सिराज के खिलाफ चौका लगाया लेकिन भारतीय गेंदबाज की उसी लेंथ की अगली गेंद की दिशा को समझने में चूक गये और ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में खड़े लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। इस विकेट के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 42 रन हो गया। होप और चेज ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगा कर मैच में वेस्टइंडीज की वापसी करने की कोशिश की। कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसाकर होप को बोल्ड किया
वेस्टइंडीज की तरफ से बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा जस्टिन ग्रीव्स ने 32 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 48 गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने 4 चौके भी लगाए। इसके अलावा शाई होप ने 36 गेंद में 26 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान रोस्टन चेज ने 24 रनों का योगदान दिया। वहीं ब्रेंडन किंग 13 और खेरी पियरे 11 रनों का योगदान दिया। इन बल्लेबाजों के अलावा वेस्टइंडीज की तरफ से और कोई भी खिलाड़ी दहाई के अंक तक नहीं पहुंच सके।
लंच ब्रेक तक आधी टीम हो गई थी आउट
भारत के खिलाफ इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम लंच ब्रेक तक अपने 5 विकेट गंवा चुकी और स्कोर बोर्ड पर सिर्फ 90 लगे थे। वेस्टइंडीज को पहला झटका ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल के रूप में लगा। तेगनारायण को सिराज ने खाता खोले बगैर चलता कर दिया। वहीं बुमराह ने जॉन कैंपबेल को पवेलियन की राह दिखाई। लंच से ठीक पहले कुलदीप ने शाई होप (26) को बोल्ड किया। होप के साथ पांचवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी करने वाले कप्तान रोस्टन चेज 22 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थ।
पिच पर घास की मौजूदगी के बावजूद सुबह के सत्र में तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं दिखी लेकिन बुमराह और सिराज ने शानदार लाइन लेंथ बल्लेबाजों को परेशान किया। सिराज को पहली सफलता चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर मिली जब चंद्रपॉल ने अधिक उछाल वाली गेंद को लेग साइड में खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके दस्तानों से टकरा गई और विकेटकपर ध्रुव जुरेल ने दाई ओर डाइव लगाकर शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत किया।
अच्छी लय में लग रहे थे कैंपबेल
कैंपबेल ने बुमराह के खिलाफ दो शानदार चौके लगाकर आक्रामक तेवर दिखाए थे, लेकिन इस अनुभवी गेंदबाज ने उन्हें अपनी सीधी होती गेंद पर फंसा लिया। उन्होंने ने सातवें ओवर में कैंपबेल को विकेट के पीछे कैच कराया। मैदानी अंपायर के आउट नहीं देने के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने रिव्यू लिया और तीसरे अंपायर ने कई बार रिप्ले देखने के बाद कैंपबेल को आउट कर दिया। इस गेंद को खेलने के दौरान कैंपबेल का बल्ला पहले पैड से टकराया और फिर गेंद ने बल्ले का बाहरी किनारा भी लिया। रिप्ले में दो स्पाइस (आवाज) और गेंद की दिशा में थोड़ी बदलाव को देखते हुए तीसरे अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया।
ब्रैंडन किंग ने 15 गेंदों में 13 रन की पारी में तीन अच्छे चौके लगाए, लेकिन दसवें ओवर में सिराज की एक अंदर आती गेंद को विकेटकीपर के लिए छोड़ने की गलती कर बोल्ड हो गये। एलिक ऐथेनाज (12) ने सिराज के खिलाफ चौका लगाया लेकिन भारतीय गेंदबाज की उसी लेंथ की अगली गेंद की दिशा को समझने में चूक गये और ड्राइव करने की कोशिश में स्लिप में खड़े लोकेश राहुल को कैच दे बैठे। इस विकेट के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर चार विकेट पर 42 रन हो गया। होप और चेज ने इसके बाद कुछ अच्छे शॉट लगा कर मैच में वेस्टइंडीज की वापसी करने की कोशिश की। कुलदीप ने अपनी फिरकी में फंसाकर होप को बोल्ड किया
You may also like
राशिद अल्वी को भगवान विष्णु के अंतिम अवतार कल्कि का क्यों है इंतजार?
शंघाई मास्टर्स में खिताब बचाना कड़ी चुनौती : जैनिक सिनर
पीओके: राजनीतिक दमन और आर्थिक शोषण के खिलाफ जारी संघर्ष में नौ की मौत
बिहार चुनाव 2025 : क्या जदयू के गढ़ निर्मली में सेंध लगा पाएगा विपक्ष?
बिहार में पोस्टर वार: भाजपा ने तेजस्वी-राहुल को बताया 'कलयुग का रावण', राजद का पलटवार