अगली ख़बर
Newszop

हरियाणा: बाइक पर जा रहे बाप-बेटे की गोलियों से भूनकर हत्या, भागते समय बदमाशों की स्कॉर्पियो फ्लाइओवर से टकराई

Send Push
सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले में दिल दहला देना वाला मामला सामना आया है। जहां खरखौदा बाइपास पर थाना कलां चौक के पास स्कॉर्पियो सवार हमलावरों ने बाइक पर जा रहे पिता-पुत्र को गोलियां मारकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात के बाद भागते समय हमलावरों की स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। जिस पर तीन-चार हमलावर एक युवक की बाइक छीनकर उस पर सवार होकर भाग गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।


बाइक छीनकर हुए फरार

जानकारी के अनुसार, सोनीपत के गांव गोपालपुर निवासी मोहित अपने पिता धर्मबीर के साथ शुक्रवार सुबह खरखौदा की तरफ जा रहे थे। जब वह सुबह करीब पौने दस बजे खरखौदा बाइपास पर थाना कलां चौक के पास पहुंचे तो तभी स्कॉर्पियो सवार तीन-चार युवक आए और उन्होंने पिता-पुत्र को गोलियां मार दी। गोलियों लगने से पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात को अंजाम देकर हमलावर भागने लगे तो उनकी स्कॉर्पियो फ्लाईओवर से टकरा गई। इस पर युवक गाड़ी से उतरे और वहां से जा रहे तुर्कपुर गांव के सुरेश को रुकवा लिया। वह सुरेश की बाइक छीनकर उस पर सवार होकर भाग गए।


एक साल पहले भी हुआ था जानलेवा हमला

जांच में सामने आया है कि मोहित पर करीब एक साल पहले भी जानलेवा हमला हो चुका था, जिसमें उसे गोली लगी थी। उस समय वह बच गए थे। पुलिस का मानना है कि पुरानी रंजिश के चलते ही इस वारदात को अंजाम दिया गया है। धर्मबीर और मोहित दोनों बाइक से किसी जरूरी काम से खरखौदा की ओर जा रहे थे, तभी हमलावरों ने उन पर गोलियां बरसा दीं। मोहित पर भी हत्या का आरोप लगा था। उस पर गांव के युवक की हत्या का आरोप लगा था। घटना की सूचना मिलते ही खरखौदा थाना पुलिस, क्राइम यूनिट और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल सोनीपत भिजवाएगी।




न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें