आरा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद अवैध शराब की तस्करी जारी है। भोजपुर जिले में मद्य निषेध विभाग ने तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने उत्तर प्रदेश से आ रही अवैध शराब की खेप पकड़ी है। इस कार्रवाई में दो ट्रकों से 1,097 लीटर शराब जब्त की गई है। जब्त शराब की कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। एक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरा फरार है। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाईदरअसल, मद्य निषेध विभाग के सहायक आयुक्त रजनीश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर उन्होंने निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई। टीम ने आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रतनपुर ओवरब्रिज के पास बक्सर-पटना फोरलेन पर वाहनों की जांच शुरू की। जांच के दौरान टीम ने एक 12 चक्का ट्रक (BR 05 GA-7284) को रोका। पूछताछ के बाद ट्रक की तलाशी ली गई। ड्राइवर के केबिन में तहखानाड्राइवर के केबिन में एक गुप्त तहखाना बना हुआ था। इस तहखाने से 795 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। इसके बाद ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार ड्राइवर का नाम पप्पू सहनी है। वह पूर्वी चंपारण जिले के केसरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मिनी ट्रक से 302 लीटर विदेशी शराब जब्तवहीं, एक और ट्रक को बिहिया थाना क्षेत्र के तेघरा मोड़ पर रोका गया। यह मिनी ट्रक (BR 01 GE-5138) था। ट्रक की तलाशी लेने पर 302 लीटर विदेशी शराब मिली। शराब को ट्रक में छिपाकर रखा गया था। यहां पर ट्रक ड्राइवर भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। दोनों ट्रक से 1097 लीटर शराब जब्तमद्य निषेध विभाग के अनुसार, दोनों ट्रकों से कुल 1097 लीटर शराब जब्त की गई है। इसकी बाजार में कीमत लगभग 20 लाख रुपये है। विभाग का कहना है कि इतनी बड़ी मात्रा में शराब की बरामदगी से पता चलता है कि शराब तस्करी एक संगठित गिरोह द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।
You may also like
यमुनानगर: खाली प्लॉट में लावारिस खड़ी मिली बाइक, जांच जारी
मनी लॉन्ड्रिंग में फरार चल पूर्व विधायक धर्म सिंह छोकर दिल्ली से गिरफ्तार
Ayush Badoni ने रचा इतिहास, एक साथ तोड़ा Nicholas Pooran और Marcus Stoinis का महारिकॉर्ड
बाथरूम में आने-जाने वाली महिलाओं को कैमरे के जरिए देखा करता था युवक, एक-एक हरकत को करता था कैद 〥
करौली के कोटापुरा गांव में शिकार का पीछा करते-करते एक घर में घुस गया तेंदुआ, बाल-बाल बची ग्रामीणों की जान