नई दिल्ली: क्रिकेट खेलने वाले देशों की संख्या रोजाना बढ़ रही है। इसके चलते कई ऐसा रिकॉर्ड भी सामने आने लगे हैं, जिनके बारे में सोचा भी नहीं जा सकता था। ऐसा ही एक अनूठा रिकॉर्ड भारत के एक पड़ोसी देश की क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज है। यह ऐसा कारनामा है, जो आने वाले सालों में भी शायद ही कोई दूसरी टीम कर पाएगी। भारत के पड़ोसी देश नेपाल की क्रिकेट टीम ने एक अन्य पड़ोसी देश मालदीव के खिलाफ महज 5 गेंद में टारगेट हासिल करके मैच जीत लिया था। ऐसा अनूठा मैच कब और कहां खेला गया था, चलिए हम आपको बताते हैं।
साल 2019 में खेला गया था मैचयह टी20 मैच 2 दिसंबर, 2019 को साउथ एशियन वुमंस टी20 टूर्नामेंट में खेला गया था, जिसमें नेपाल और मालदीव की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। नेपाल के पोखरा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मालदीव ने पहले बल्लेबाजी की थी। मालदीव की कप्तान जूना मरियम ने टॉस जीतकर अपनी टीम को पहले बैटिंग करने का मौका दिया था। मालदीव के बल्लेबाज नेपाल के गेंदबाजों का सामना ही नहीं कर सके और 10.1 ओवर में पूरी टीम महज 16 रन बनाकर आउट हो गई।
9 बल्लेबाज 0 रन बनाकर हुई थीं आउटमालदीव की बल्लेबाज कितनी खराब थी, इसका अंदाजा ऐसे लगा लीजिए कि केवल 2 बल्लेबाज ही खाता खोल सकी थीं, जबकि बाकी 9 बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौट गई थीं। टीम की ओपनिंग बल्लेबाज हमजा नियाज ने 11 गेंद में 9 रन और मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर हफसा अब्दुल्ला ने 10 गेंद में 4 रन की पारी खेली थी। टीम के बाकी बचे 3 रन 'मिस्टर एक्स्ट्रा' यानी वाइड बॉल से आए थे। मजे की बात ये थी कि इन 16 रन में भी मालदीव के स्कोर में 3 चौके शामिल थे, जिनमें से 2 चौके नियाज और 1 चौका अब्दुल्ला ने लगाया था।
अंजलि ने बिना रन दिए चटकाए थे 6 विकेटनेपाल की ऑफ स्पिनर अंजलि चंद ने सबसे घातक गेंदबाजी की थी। अंजलि ने 2.1 ओवर में 2 मेडन के साथ 6 विकेट लिए थे, लेकिन उन्होंने एक भी रन नहीं दिया था। उनके बॉलिंग स्टेट्स आखिर में 2.1-2-0-6 रहा था। अंजलि के अलावा करुणा भंडारी ने भी दो विकेट हासिल किए थे, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए थे।
5 गेंद में लगे 3 चौके और नेपाल जीत गया मैचनेपाल की टीम को जीतने के लिए 20 ओवर में 17 रन बनाने का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने पहले ओवर की 5 गेंद पर ही हासिल कर लिया। ओपनिंग बल्लेबाज काजल श्रेष्ठ ने 5 गेंद में 3 चौकों के सा 13 रन बनाए, जबकि बाकी 4 रन मालदीव की गेंदबाज ने 'मिस्टर एक्स्ट्रा' के तौर पर दे दिए। मालदीव की गेंदबाज ने 1 नो बॉल और 2 वाइड गेंद फेंकी, जबकि जीत का रन लेग बाई के तौर पर नेपाल के खाते में आया। इसके साथ ही नेपाल ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था।
साल 2019 में खेला गया था मैचयह टी20 मैच 2 दिसंबर, 2019 को साउथ एशियन वुमंस टी20 टूर्नामेंट में खेला गया था, जिसमें नेपाल और मालदीव की महिला क्रिकेट टीमों के बीच मुकाबला हुआ था। नेपाल के पोखरा स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मालदीव ने पहले बल्लेबाजी की थी। मालदीव की कप्तान जूना मरियम ने टॉस जीतकर अपनी टीम को पहले बैटिंग करने का मौका दिया था। मालदीव के बल्लेबाज नेपाल के गेंदबाजों का सामना ही नहीं कर सके और 10.1 ओवर में पूरी टीम महज 16 रन बनाकर आउट हो गई।
9 बल्लेबाज 0 रन बनाकर हुई थीं आउटमालदीव की बल्लेबाज कितनी खराब थी, इसका अंदाजा ऐसे लगा लीजिए कि केवल 2 बल्लेबाज ही खाता खोल सकी थीं, जबकि बाकी 9 बल्लेबाज डक पर पवेलियन लौट गई थीं। टीम की ओपनिंग बल्लेबाज हमजा नियाज ने 11 गेंद में 9 रन और मिडिल ऑर्डर में विकेटकीपर हफसा अब्दुल्ला ने 10 गेंद में 4 रन की पारी खेली थी। टीम के बाकी बचे 3 रन 'मिस्टर एक्स्ट्रा' यानी वाइड बॉल से आए थे। मजे की बात ये थी कि इन 16 रन में भी मालदीव के स्कोर में 3 चौके शामिल थे, जिनमें से 2 चौके नियाज और 1 चौका अब्दुल्ला ने लगाया था।
अंजलि ने बिना रन दिए चटकाए थे 6 विकेटनेपाल की ऑफ स्पिनर अंजलि चंद ने सबसे घातक गेंदबाजी की थी। अंजलि ने 2.1 ओवर में 2 मेडन के साथ 6 विकेट लिए थे, लेकिन उन्होंने एक भी रन नहीं दिया था। उनके बॉलिंग स्टेट्स आखिर में 2.1-2-0-6 रहा था। अंजलि के अलावा करुणा भंडारी ने भी दो विकेट हासिल किए थे, जबकि दो बल्लेबाज रन आउट हुए थे।
5 गेंद में लगे 3 चौके और नेपाल जीत गया मैचनेपाल की टीम को जीतने के लिए 20 ओवर में 17 रन बनाने का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने पहले ओवर की 5 गेंद पर ही हासिल कर लिया। ओपनिंग बल्लेबाज काजल श्रेष्ठ ने 5 गेंद में 3 चौकों के सा 13 रन बनाए, जबकि बाकी 4 रन मालदीव की गेंदबाज ने 'मिस्टर एक्स्ट्रा' के तौर पर दे दिए। मालदीव की गेंदबाज ने 1 नो बॉल और 2 वाइड गेंद फेंकी, जबकि जीत का रन लेग बाई के तौर पर नेपाल के खाते में आया। इसके साथ ही नेपाल ने यह मैच 10 विकेट से जीत लिया था।
You may also like

सलमान खान के गाने पर त्रिशाकर ने दिखाई 'रानी' मुखर्जी जैसी अदाएं, लोग बोले- आपको बनाने में दो-चार ईतवार लगे होंगे

शी चिनफिंग ने स्पेन के राजा फिलिप छह से मुलाकात की

न बाप बड़ा न भैया... पैसों के लिए पाकिस्तानी सैनिकों को 'अरबी लुटेरा' बनाएंगे मुनीर, इस्लामी सेना बनाने की तैयारी

सरकार की बड़ी तैयारी: कुछ देर में PM मोदी करेंगे CCS की मीटिंग, गृह मंत्री-रक्षा मंत्री-NSA सब होंगे शामिल!

अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता संदीप द्विवेदी ₹2500 रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार




