नई दिल्ली: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का पांचवां मुकाबला सेंट्रल दिल्ली किंग्स और नई दिल्ली टाइगर्स के बीच आज यानी 4 अगस्त को खेला गया। इस मैच को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आसानी के साथ 9 विकेट से अपने नाम कर लिया। बता दें कि सेंट्रल दिल्ली की यह इस सीजन लगातार दूसरी जीत है। टीम के युवा ओपनर यश ढुल ने दोनों मुकाबलों में टीम के लिए महत्वपूर्ण रन बनाए।
पहले मैच में उन्होंने दमदार शतक ठोका था जबकि अब इस मैच में भी अंत तक नाबाद रहे और फिफ्टी भी लगाई। आइये, आपको बताते हैं कि इस मैच में क्या-क्या हुआ।
सेंट्रल दिल्ली ने नई दिल्ली को 124 रन पर रोका
सेंट्रल दिल्ली के कप्तान जोंटी सिद्धु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जोकि काफी सही साबित हुआ। न्यू दिल्ली टाइगर्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाए। उनके लिए सबसे ज्यादा 28 रन कप्तान हिम्मत सिंह ने बनाए। सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए सर्वाधिक 3 विकेट गाविंश खुराना ने लिए। इसके अलावा 2-2 विकेट मनी ग्रेवाल और सिमरजीत सिंह ने लिए। 1-1 विकेट तेजस बारोका और जोंटी सिद्धु ने लिए।
यश ढुल और सिद्धार्थ जून की वजह से 13 ओवर में सेंट्रल दिल्ली ने 125 रन बनाए
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे यश ढुल और सिद्धार्थ जून ने तूफानी पारियां खेली, जिसके चलते 125 रन का टारगेट उनकी टीम ने सिर्फ 13 ओवर में चेज कर लिया। 5 छक्के और 2 चौके की मदद से सिद्धार्थ 24 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गए। यश ढुल नाबाद रहे, उन्होंने 34 बॉल में 2 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 55 रन बनाए। युगाल सैनी भी 17 रन बनाकर नोट आउट रहे। पंकज जैसवाल ने न्यू दिल्ली टाइगर्स के लिए एकमात्र विकेट लिया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स लगातार 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
पहले मैच में उन्होंने दमदार शतक ठोका था जबकि अब इस मैच में भी अंत तक नाबाद रहे और फिफ्टी भी लगाई। आइये, आपको बताते हैं कि इस मैच में क्या-क्या हुआ।
सेंट्रल दिल्ली ने नई दिल्ली को 124 रन पर रोका
सेंट्रल दिल्ली के कप्तान जोंटी सिद्धु ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जोकि काफी सही साबित हुआ। न्यू दिल्ली टाइगर्स निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना पाए। उनके लिए सबसे ज्यादा 28 रन कप्तान हिम्मत सिंह ने बनाए। सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए सर्वाधिक 3 विकेट गाविंश खुराना ने लिए। इसके अलावा 2-2 विकेट मनी ग्रेवाल और सिमरजीत सिंह ने लिए। 1-1 विकेट तेजस बारोका और जोंटी सिद्धु ने लिए।
यश ढुल और सिद्धार्थ जून की वजह से 13 ओवर में सेंट्रल दिल्ली ने 125 रन बनाए
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए ओपनिंग करने उतरे यश ढुल और सिद्धार्थ जून ने तूफानी पारियां खेली, जिसके चलते 125 रन का टारगेट उनकी टीम ने सिर्फ 13 ओवर में चेज कर लिया। 5 छक्के और 2 चौके की मदद से सिद्धार्थ 24 गेंद में 45 रन बनाकर आउट हो गए। यश ढुल नाबाद रहे, उन्होंने 34 बॉल में 2 छक्के और 7 चौके लगाते हुए 55 रन बनाए। युगाल सैनी भी 17 रन बनाकर नोट आउट रहे। पंकज जैसवाल ने न्यू दिल्ली टाइगर्स के लिए एकमात्र विकेट लिया। सेंट्रल दिल्ली किंग्स लगातार 2 मैच जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है।
You may also like
बिहार : तेज प्रताप का वीवीआईपी पार्टी से गठबंधन, कहा- तेजस्वी के साथ हमेशा रहेगा मेरा आशीर्वाद
पाकिस्तान: तहरीक-ए-इंसाफ ने किया विरोध प्रदर्शन, इमरान खान को रिहा करने की मांग
टिस्का चोपड़ा ने दोस्त आस्था को घुमाया मुंबई का आइकॉनिक 'कैफे मोंडेगार'
ˈसावधान! बीयर के साथ ये चीजें भूलकर भी ना खाएं वरना शरीर को झेलनी पड़ सकती हैं कई दिक्कतें
राजस्थान में मजदूरी कर रहे बिहारी युवक के खाते में अचानक आए खरबों रुपये, इतने ज़ीरो देखकर खुद गिनती भूल गया