कराची: पाकिस्तान सुपर लीग 2025 में इस्लामाबाद यूनाइटेड की टीम धूम मचा रही है। टूर्नामेंट के 10वें सीजन में इस्लामाबाद की टीम ने जीत चौका लगा दिया है। अपने चौथे मैच में इस्लामाबाद ने कराची किंग्स को 6 विकेट से मात दी। इस तरह इस्लामाबाद की टीम 8 अंक लेकर बेहतरीन रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है। इसके साथ ही शादाब खान की कप्तानी में इस्लामाबाद की टीम ने अब प्लेऑफ की तरफ अपने मजबूत कदम बढ़ा दिए हैं।वहीं बात करें पीएसएल 2025 में कराची किंग्स के खिलाफ उसके चौथे मुकाबले की तो मैच में इस्लामाबाद ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला कराची में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। 22 रन के भीतर उसने अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। हालांकि टिम सीफर्ट कुछ देर के लिए एक छोर पर डटे रहे, लेकिन अंत में वह भी 37 गेंद में 30 रन बनाकर आउट हो गए। 128 रन ही बना पाई कराची किंग्सइस्लामाबाद के गेंदबाजों के खिलाफ कराची किंग्स के बल्लेबाजों की हालत खराब रही। टिम सीफर्ट के अलावा 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते उतरे अब्बास अफरीदी ने 9 गेंद में 24 रन बनाकर टीम के स्कोर को किसी तरह 100 रन के पार पहुंचाया। वहीं कराची के लिए साद बेग ने 20 और खुश्दिल शाह ने 17 रनों का योगदान दिया। इन दोनों के अलावा और कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके। इस्लामाबाद के लिए शादाब ने किया कमालकराची किंग्स के खिलाफ मैच में इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने बैटिंग और बॉलिंग दोनों में कमाल दिखाया। सबसे पहले शादाब ने गेंदबाजी में 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम मुश्किल में थी तो उन्होंने बल्लेबाजी में 40 गेंद में 47 रन बनाकर जीत को सुनिश्चित करने का काम किया।इस्लामाबाद की तरफ से बल्लेबाजी में साहिबजादा फरहान ने 30 और आजम खान ने भी 31 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस तरह इस्लामाबाद की टीम ने 129 रनों के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर 17.1 ओवर में हासिल कर मैच को अपने नाम किया।
You may also like
राष्ट्रीय सिविल सेवा दिवस पर मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने दी शुभकामनाएं
यह वह दवा है जिसे दिन में सिर्फ 4 चम्मच लेने से कैंसर खत्म हो सकता है। जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें ताकि किसी की जिंदगी बच सके ∘∘
365-Day Recharge Plans Under ₹2000: Compare Jio, Airtel, Vi, and BSNL Long-Validity Options With Call, SMS, and Data Benefits
New Maruti Wagon R 2025: The Comeback Hatch Ready to Challenge Tata Tiago – Full Features, Mileage & Expected Price
शौच के दौरान शरीर का ये खास पॉइंट दबाएं, बाहर निकलकर बोलेंगे – आज सब साफ हो गया ∘∘