अजहर अब्बास, सुल्तानपुर: "अर्थी निकालना है तो सरकार की निकालो, योगी जी की निकालो। सीएमएस और सीएमओ की क्यों। हमारे बस में कुछ नहीं है।" सुल्तानपुर में शनिवार को ये विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को राज्यपाल के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है। एसीएस अमित कुमार घोष ने इस संदर्भ में पत्र जारी किया है। वही जयसिंहपुर कोतवाली में भाजपा मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
निलंबन आदेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि उन्होंने प्रदेश सरकार के सम्बन्ध में अमर्यादित भाषा एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किया। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी जाती रही। ऐसे में उन्हें निलंबित करके एडी अयोध्या ऑफिस से सम्बद्ध किया गया है।
भाजपा अध्यक्ष की तहरीर पर केस दर्ज
उधर भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय की सख्ती के बाद जयसिंहपुर कोतवाली में प्रभारी सीएमएस पर केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता शोभनाथ यादव, जो भाजपा के मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर एफआईआर हुई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में कुछ राजनीतिक दलों के लोग बिरसिंहपुर अस्पताल गए थे। वहां उन्होंने डॉक्टरों की अनुपस्थिति और दवाओं की कमी जैसी गड़बड़ियों को लेकर सीएमएस भास्कर से सवाल किए।
यादव के अनुसार, जब शिकायतकर्ताओं ने सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ शिकायत करने और उनके लापता होने के पोस्टर लगाकर पुतला फूंकने की बात कही, तो सीएमएस भास्कर ने कथित तौर पर कहा कि वे सीएमओ और उनका पुतला न फूंकें, बल्कि मुख्यमंत्री और सरकार का पुतला फूंकें। उन पर सार्वजनिक रूप से सरकार और मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का आरोप है।
केस दर्ज कर की जा रही जांच: इंस्पेक्टर
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीएमएस ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ अपशब्द भी कहे, जो धीमी आवाज में होने के कारण वीडियो में रिकॉर्ड नहीं हो पाए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस घटना से उनका और पार्टी कार्यकर्ताओं का मन खिन्न है और क्षेत्र में आम जनता में आक्रोश है।
शोभनाथ यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि किसी प्रशासनिक पद पर रहते हुए इस प्रकार का कार्य निंदनीय है और यह कार्य निष्ठा के प्रति अनुशासनहीनता तथा घोर लापरवाही है। उन्होंने सीएमएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद यह एफआईआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
अस्पताल की अव्यवस्था पर आप कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वंशराज दुबे अस्पताल की अव्यवस्थाओ को लेकर शुक्रवार से अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को प्रभारी सीएमएस उनसे वार्ता को पहुंचे थे। जहां उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके बाद रविवार को एडी अयोध्या ने अस्पताल पहुंच कर जांच की थी।
सीएमएस का निलंबन सरकार की हताशा: वरुण मिश्र
बिरसिंहपुर के प्रभारी सीएमएस के निलंबन पर कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरते हुए इसे सरकार की हताशा का सूचक बताया है अपने जारी बयान में कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कहा कि सीएमएस ने सही कहा है जब आप बुनियादी सुविधायें अस्पतालों में उपलब्ध नहीं कराएंगे तो क्या डॉक्टर अपने वेतन से अस्पताल चलाएंगे?
उन्होंने कहा कि इस बयान पर सरकार अपने गिरेबान में झांकने के बजाय सीएमएस का निलंबन कर तानाशाही दिखा रही है उन्होंने कहा कि सी एम एस ने सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की सरकार को तो उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए लेकिन वर्तमान सरकार सच्चाई से डरती है और आईने में अपनी बदहाल चिकित्सा व्यवस्था की भयावह तस्वीर देखने का नैतिक बल उसमे नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सीएमएस से मिलकर उनकी हौसलाअफजाई करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उनके लिए सड़क पर भी उतरेंगे।
CMS बोले- मैं क्यों करूँगा सरकार का विरोध?
डॉ. भास्कर ने बताया कि वो एसडीएम जयसिंहपुर के निर्देश पर ज्ञापन लेने गया था। मुझे नहीं पता कि साजिश के तहत वो लोग पीछे से वीडियो बना रहे हैं। मैने किसी इंटेंशन में ऐसा नहीं बोला था। और मै सरकार क़ा विरोध क्यों करूंगा।
निलंबन आदेश में स्पष्ट निर्देश हैं कि उन्होंने प्रदेश सरकार के सम्बन्ध में अमर्यादित भाषा एवं आपत्तिजनक टिप्पणी किया। चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को बाहर से दवाएं लिखी जाती रही। ऐसे में उन्हें निलंबित करके एडी अयोध्या ऑफिस से सम्बद्ध किया गया है।
"अर्थी निकालना है तो सरकार की निकालो, योगी जी की निकालिए। सीएमएस और सीएमओ की क्यों।" सुल्तानपुर में ये विवादित बयान देने वाले सौ बेड वाले बिरसिंहपुर अस्पताल के प्रभारी सीएमएस डॉ. भास्कर प्रसाद को राज्यपाल के निर्देश पर सस्पेंड किया गया है। pic.twitter.com/5UOc9wLDXk
— NBT Uttar Pradesh (@UPNBT) October 27, 2025
भाजपा अध्यक्ष की तहरीर पर केस दर्ज
उधर भाजपा विधायक राज प्रसाद उपाध्याय की सख्ती के बाद जयसिंहपुर कोतवाली में प्रभारी सीएमएस पर केस दर्ज हुआ है। शिकायतकर्ता शोभनाथ यादव, जो भाजपा के मंडल अध्यक्ष की तहरीर पर एफआईआर हुई है। उन्होंने बताया कि हाल ही में कुछ राजनीतिक दलों के लोग बिरसिंहपुर अस्पताल गए थे। वहां उन्होंने डॉक्टरों की अनुपस्थिति और दवाओं की कमी जैसी गड़बड़ियों को लेकर सीएमएस भास्कर से सवाल किए।
यादव के अनुसार, जब शिकायतकर्ताओं ने सीएमओ और सीएमएस के खिलाफ शिकायत करने और उनके लापता होने के पोस्टर लगाकर पुतला फूंकने की बात कही, तो सीएमएस भास्कर ने कथित तौर पर कहा कि वे सीएमओ और उनका पुतला न फूंकें, बल्कि मुख्यमंत्री और सरकार का पुतला फूंकें। उन पर सार्वजनिक रूप से सरकार और मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने का आरोप है।
केस दर्ज कर की जा रही जांच: इंस्पेक्टर
शिकायत में यह भी कहा गया है कि सीएमएस ने सरकार और मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ अपशब्द भी कहे, जो धीमी आवाज में होने के कारण वीडियो में रिकॉर्ड नहीं हो पाए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। शिकायतकर्ता ने कहा कि इस घटना से उनका और पार्टी कार्यकर्ताओं का मन खिन्न है और क्षेत्र में आम जनता में आक्रोश है।
शोभनाथ यादव ने अपनी शिकायत में कहा कि किसी प्रशासनिक पद पर रहते हुए इस प्रकार का कार्य निंदनीय है और यह कार्य निष्ठा के प्रति अनुशासनहीनता तथा घोर लापरवाही है। उन्होंने सीएमएस के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की मांग की थी, जिसके बाद यह एफआईआर दर्ज की गई। इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
अस्पताल की अव्यवस्था पर आप कार्यकर्ता कर रहे थे प्रदर्शन
बता दें कि आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता वंशराज दुबे अस्पताल की अव्यवस्थाओ को लेकर शुक्रवार से अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे थे। शनिवार को प्रभारी सीएमएस उनसे वार्ता को पहुंचे थे। जहां उन्होंने अमर्यादित टिप्पणी की थी। इसके बाद रविवार को एडी अयोध्या ने अस्पताल पहुंच कर जांच की थी।
सीएमएस का निलंबन सरकार की हताशा: वरुण मिश्र
बिरसिंहपुर के प्रभारी सीएमएस के निलंबन पर कांग्रेस नेता ने सरकार को घेरते हुए इसे सरकार की हताशा का सूचक बताया है अपने जारी बयान में कांग्रेस नेता और पूर्व नगर पालिका प्रत्याशी वरुण मिश्र ने कहा कि सीएमएस ने सही कहा है जब आप बुनियादी सुविधायें अस्पतालों में उपलब्ध नहीं कराएंगे तो क्या डॉक्टर अपने वेतन से अस्पताल चलाएंगे?
उन्होंने कहा कि इस बयान पर सरकार अपने गिरेबान में झांकने के बजाय सीएमएस का निलंबन कर तानाशाही दिखा रही है उन्होंने कहा कि सी एम एस ने सरकार को आइना दिखाने की कोशिश की सरकार को तो उन्हें प्रोत्साहित करना चाहिए लेकिन वर्तमान सरकार सच्चाई से डरती है और आईने में अपनी बदहाल चिकित्सा व्यवस्था की भयावह तस्वीर देखने का नैतिक बल उसमे नहीं है। उन्होंने कहा कि वह सीएमएस से मिलकर उनकी हौसलाअफजाई करेंगे और आवश्यकता पड़ने पर उनके लिए सड़क पर भी उतरेंगे।
CMS बोले- मैं क्यों करूँगा सरकार का विरोध?
डॉ. भास्कर ने बताया कि वो एसडीएम जयसिंहपुर के निर्देश पर ज्ञापन लेने गया था। मुझे नहीं पता कि साजिश के तहत वो लोग पीछे से वीडियो बना रहे हैं। मैने किसी इंटेंशन में ऐसा नहीं बोला था। और मै सरकार क़ा विरोध क्यों करूंगा।
You may also like

बिहार: राजद ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु जायसवाल सहित 27 नेताओं को किया निष्कासित

बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवात 'मोंथा' कब और कहां टकराएगा, मौसम विभाग ने बताया

दिल्ली के एसिड अटैक की पलट गई कहानी, छात्रा के पिता का कलूबनामा- आरोपी को फंसाने के लिए रची थी साजिश

बाप रे इतनी गिरावट! टूट गया सोना चांदी-खरीदने दौड पडे लोग!

महाराष्ट्र एटीएस की कार्रवाई, पुणे से 'आतंकवादी संबंध' के आरोप में सॉफ्टवेयर इंजीनियर गिरफ्तार




