Top News
Next Story
Newszop

डिजिटल अरेस्ट से खुद को कैसे बचाएं, मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने बताया, हर अपडेट

Send Push
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को संबोधित कर रहे हैं। मन की बात का यह 115वां एपिसोड है। मोदी हर महीने के आखिरी रविवार को इस रेडियो कार्यक्रम की मदद से देशवासियों से बातचीत करते हैं। कुवैत में रामायण और महाभारत का अरबी अनुवादमोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि कुवैत में श्री अब्दुल्ला अल-बारुन ने रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवाद किया है। यह कार्य मात्र अनुवाद नहीं, बल्कि दो महान संस्कृतियों के बीच एक सेतु है। उनका यह प्रयास अरब जगत में भारतीय साहित्य की नई समझ विकसित कर रहा है। चेरियाल फोक आर्ट क्या है?पीएम ने मन की बात में बताया कि डी. वैयकुन्ठम करीब 50 साल से चेरियाल फोक आर्ट को लोकप्रिय बनाने में जुटे हुए हैं। तेलंगाना से जुड़ी इस कला को आगे बढ़ाने का उनका यह प्रयास अद्भुत है। छत्तीसगढ़ में नारायणपुर के बुटलूराम माथरा जी अबूझमाड़िया जनजाति की लोक कला को संरक्षित करने में जुटे हुए हैं। पिछले चार दशकों से वे अपने इस मिशन में लगे हुए हैं। image डिजिटल अरेस्ट पर पीएम मोदी ने किया आगाहपीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि Digital arrest के शिकार होने वालों में हर वर्ग, हर उम्र के लोग हैं। लोगों ने डर की वजह से अपनी मेहनत से कमाए हुए लाखों रुपए गवां दिए हैं। कभी भी आपको इस तरह का कोई कॉल आए तो आपको डरना नहीं है। आप को पता होना चाहिए कोई भी जांच एजेंसी, फोन कॉल या वीडियो कॉल पर इस तरह पूछताछ कभी भी नहीं करती। तीन चरणों में करें अपनी डिजिटल सुरक्षाइसपर लोगों को आगाह करते हुए मोदी ने आगे कहा कि मैं आपको डिजिटल सुरक्षा के तीन चरण बताता हूँ। ये तीन चरण हैं - 'रुको सोचो और ऐक्शन लो'। कॉल आते ही, 'रुको' घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी न दें, संभव हो तो स्क्रीनशॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें। दूसरा चरण है 'सोचो'- कोई भी सरकारी एजेंसी पर ऐसे धमकी नहीं देती, न ही वीडियो कॉल पर पूछताछ करती है, न ही ऐसे पैसे की मांग करती है अगर डर लगे तो समझिए कुछ गड़बड़ है। तीसरा चरण - 'एक्शन लो'। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें, http://cybercrime.gov.in पर रिपोर्ट करें, परिवार और पुलिस को सूचित करें, सबूत सुरक्षित रखें। image दुनिया में भारत नई क्रांति करने की राह पर- पीएम मोदी मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि स्मार्टफोन से लेकर सिनेमा स्क्रीन तक, गेमिंग कंसोल से लेकर वर्चुअल रिएलटी तक, एनमिशेन हर जगह मौजूद है। Animation की दुनिया में भारत नई क्रांति करने की राह पर है। भारत के गेमिंग स्पेस का भी तेजी से विस्तार हो रहा है। इंडियन गेम्स भी इन दिनों दुनिया भर में पॉपुलर हो रहे हैं। imageमोदी ने कहा कि टूरिस्ट डेस्टिनेशन का वर्चुअल टूर, लोगों के मन में जिज्ञासा पैदा करने का माध्यम बन गया है। आज इस सेक्टर में एनिमेटर्स के साथ ही कहानी सुनाने वाले, लेखक, वॉयस ओवर एक्सपर्ट्स, संगीतकार, गेम बनाने वाले, वीआप और AR experts उनकी भी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। इसलिए, मैं भारत के युवाओं से कहूंगा - अपनी क्रिएटिविटी को विस्तार दें। क्या पता दुनिया का अगला सुपर हिट एनिमेशन आपके कंप्यूटर से निकले! स्वामी विवेकानंद की जयंती पर क्या बोले पीएममोदी ने मन की बात कार्यक्रम के माध्यम से कहा कि जब हमने स्वामी विवेकानंद जी की 150वीं जन्म जयंती मनाई तो देश के नौजवानों ने भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शक्ति को नई परिभाषाओं में समझा।इन योजनाओं ने हमें ये एहसास दिलाया कि हमारे महापुरुष अतीत में खो नहीं जाते, बल्कि, उनका जीवन हमारे वर्तमान को भविष्य का रास्ता दिखाता है। बिरसा मुंडा की जयंती का किया जिक्रपीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा कि अगर आप मुझसे पूछें कि मेरे जीवन के सबसे यादगार पल क्या रहे, तो कितने ही वाकये याद आते हैं। लेकिन इसमें भी एक पल खास है। वो पल था जब पिछले साल मैं 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जन्मजयंती पर उनकी जन्मस्थली झारखंड के उलिहातू गांव गया। इस यात्रा का मुझपर बहुत बड़ा प्रभाव पड़ा। मैं देश का पहला प्रधानमंत्री हूं, जिसे इस पवित्र भूमि की मिट्टी को अपने मस्तक से लगाने का सौभाग्य मिला।
Loving Newspoint? Download the app now