वॉशिंगटन: अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ वार ने एक स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि पाकिस्तान को नई AIM-120 मिसाइलें नहीं मिलने जा रही हैं। इसने एक बयान जारी करते हुए सफाई दी है कि अमेरिका, पाकिस्तान के पास जो AIM-120 मिसाइलें पहले से मौजूद हैं, उनका मेंटिनेंस करेगा, ना कि नई मिसाइलें देने वाला है। अमेरिका से ये सफाई उस वक्त आई है, जब अमेरिकी "डिपार्टमेंट ऑफ वॉर" यानि रक्षा मंत्रालय ने 30 सितंबर को एक स्टैंडर्ड कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी की थी, जिसमें पाकिस्तान का नाम भी शामिल किया गया था।
इस लिस्ट के जारी होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान को अमेरिका से नई AIM-120 मिसाइलें मिलने जा रही हैं। लेकिन अब अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अनुबंध सिर्फ सस्टेनमेंट और स्पेयर पार्ट्स से संबंधित है और इसमें पाकिस्तान को कोई नई मिसाइल या तकनीकी अपग्रेड नहीं दी जा रही है।
इस लिस्ट के जारी होने के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि पाकिस्तान को अमेरिका से नई AIM-120 मिसाइलें मिलने जा रही हैं। लेकिन अब अमेरिकी प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अनुबंध सिर्फ सस्टेनमेंट और स्पेयर पार्ट्स से संबंधित है और इसमें पाकिस्तान को कोई नई मिसाइल या तकनीकी अपग्रेड नहीं दी जा रही है।
US Embassy in India issues a clarification on media reports of missile sales to Pakistan. It states, "The sustainment does not include an upgrade to any of Pakistan's current capabilities." pic.twitter.com/zILlcs8QJD
— ANI (@ANI) October 10, 2025
You may also like
फैंस को समझाया, भीड़ से निकाला... रोहित शर्मा के लिए बॉडीगार्ड बने उनके दोस्त अभिषेक नायर
Kerala High Court On Waqf Board: 'एक दिन ताजमहल और लाल किला को भी अपना बता देंगे', मुनंबम जमीन विवाद में केरल हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड के कदम को हड़पने की रणनीति भी कहा
राजस्थान: हनीट्रैप में फंसा अलवर का मंगत सिंह, ISI के लिए जासूसी करते समय गिरफ्तार
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों` पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
दिल्ली के प्रदूषण से निपटने में आप भी बन सकते हैं हिस्सेदार, सरकार लाई 'इनोवेशन चैलेंज', जानें कैसे दे सकते हैं आइडिया