अगली ख़बर
Newszop

'पति पत्नी और पंगा' शो अगले महीने हो रहा है बंद? TRP में हुआ टांय-टांय फिस्स! 'नागिन 7' कर सकता है रिप्लेस

Send Push
कलर्स टीवी का शो 'पति पत्नी और पंगा' के फैंस को झटका लगने वाला है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि ये शो अगले महीने ऑफ एयर होने वाला है। सोनाली बेंद्रे और मुनव्वर फारुकी इसे होस्ट करते हैं। कहा जा रहा है कि ये शो अच्छी टीआरपी हासिल करने में नाकाम रहा है और खबर है कि इसकी जगह 'नागिन 7' इसे रिप्लेस करेगा।



'टेली एक्सप्रेस' की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये शो नंवबर में ऑफ एयर हो जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मेकर्स ने इसके फाइनल एपिसोड की योजना बनाना शुरू कर दिया है।



'पति पत्नी और पंगा' में सेलिब्रिटी कपल



'पति पत्नी और पंगा' में हिना खान-रॉकी जयसवाल, रूबीना दिलैक-अभिनव शुक्ला, अविका गोर-मिलिंद चंदवानी, देबिना बनर्जी-गुरमीत चौधरी, ममता लेहरी-सुदेश लेहरी, गीता फोगट-पवन कुमार और स्वरा भास्कर-फहद अहमद जैसे सेलिब्रिटी कपल शामिल हैं।



अविका और मिलिंद की हुई शादी

बता दें कि शो में ये जोड़ियां गेम खेलती हैं और एक-दूसरे से मुकाबला करती हैं। पर कई जाने-माने चेहरों के बावजूद शो को अच्छी टीआरपी नहीं मिली। पिछले वीकेंड शो में अविका और मिलिंद की शादी हुई। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस पूरे शादी वाले एपिसोड से 'पति पत्नी और पंगा' को बेहतर टीआरपी मिल पाती है या नहीं।



'पति पत्नी और पंगा' की जगह लेगा 'नागिन 7'?





खबर है कि 'पति पत्नी और पंगा' की जगह 'नागिन 7' ले सकता है। एकता कपूर के इस शो का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। इसमें प्रियंका चाहर चौधरी और चांदनी शर्मा नजर आ सकते हैं। लीड एक्टर के लिए नमिक पॉल, पारस कलनावत और अर्जित तनेजा का नाम सामने आ रहा है। अभी तक मेकर्स ने कास्टिंग से पर्दा नहीं हटाया है।



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें