क्वींसलैंड: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज टिम डेविड बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं। भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के तीसरे मैच में उन्होंने जोरदार फिफ्टी लगाई थी। हर भारतीय गेंदबाज के खिलाफ उन्होंने बड़े-बड़े छक्के मारे। अब चौथे मैच में भी टिम डेविड उसी इरादे से उतरे। धीमी शुरुआत के बाद भारतीय ऑलराउंडर शिवम दुबे की गेंद पर डेविड ने जोरदार छक्का लगाया।
दुबे ने अगली गेंद पर आउट किया
टिम डेविड का छक्का काफी लंबा था। गेंद दर्शकों के बीच स्टेडियम के ऊपरी माले पर में जाकर गिरी। शिवम दुबे ने अगली गेंद पटकी हुई फेंकी। डेविड ने जोर से बल्ला चलाया लेकिन वह लेट हो गए। गेंद टिम डेविड के बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और हवा में चली गई। एक्स्ट्रा कवर में सूर्यकुमार यादव ने गेंद को आसानी से लपक लिया। उन्होंने 9 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग फेल रही
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्वींसलैंड में खेले गए चौथे टी20 मैच में 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम के दिए 168 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। शुभमन गिल ने 39 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया। अंत में अक्षर पटेल ने 11 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 167 रनों तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान मिचेल मार्श 30 और मैट शॉर्ट 25 के अलावा सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। आखिरी पांच बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया को 119 रन पर समेटने में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। वाशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 2 जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिए। शिवम दुबे ने भी 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिले।
दुबे ने अगली गेंद पर आउट किया
टिम डेविड का छक्का काफी लंबा था। गेंद दर्शकों के बीच स्टेडियम के ऊपरी माले पर में जाकर गिरी। शिवम दुबे ने अगली गेंद पटकी हुई फेंकी। डेविड ने जोर से बल्ला चलाया लेकिन वह लेट हो गए। गेंद टिम डेविड के बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और हवा में चली गई। एक्स्ट्रा कवर में सूर्यकुमार यादव ने गेंद को आसानी से लपक लिया। उन्होंने 9 गेंदों पर 14 रनों की पारी खेली।
UPPER DECKER FROM TIM DAVID! #AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/6aWc0nT9mZ
— cricket.com.au (@cricketcomau) November 6, 2025
ऑस्ट्रेलिया की बैटिंग फेल रही
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को क्वींसलैंड में खेले गए चौथे टी20 मैच में 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारतीय टीम के दिए 168 रन के लक्ष्य के जवाब में ऑस्ट्रेलिया 18.2 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। शुभमन गिल ने 39 गेंद पर 46 रनों की पारी खेली। अभिषेक शर्मा ने 28 रनों का योगदान दिया। अंत में अक्षर पटेल ने 11 गेंद पर नाबाद 21 रन बनाकर टीम को 167 रनों तक पहुंचाया।
ऑस्ट्रेलिया के लिए पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान मिचेल मार्श 30 और मैट शॉर्ट 25 के अलावा सारे बल्लेबाज फ्लॉप रहे। आखिरी पांच बल्लेबाज दो अंकों में भी नहीं पहुंच सके। ऑस्ट्रेलिया को 119 रन पर समेटने में भारतीय स्पिन गेंदबाजों का अहम योगदान रहा। वाशिंगटन सुंदर ने 1.2 ओवर में 3 रन देकर 3 विकेट लिए। अक्षर पटेल ने 2 जबकि वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट लिए। शिवम दुबे ने भी 2 विकेट लिए। तेज गेंदबाजों अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह को 1-1 विकेट मिले।
You may also like

वॉशिंग मशीनˈ में कपड़े धोने से पहले नहीं देखीं जेबें। अंदर छुपी चीज़ ने किया ज़ोरदार धमाका दहशत में घरवाले﹒

हार्ट मेंˈ ब्लॉकेज होने पर जरूर दिखते हैं ये लक्षण न करें नजरअंदाज﹒

चाहे कितनीˈ भी पुरानी खुजली क्यों ना हो, सिर्फ 1 घंटे में सफाया इस चमत्कारी घरेलु उपाय से, जरूर अपनाएँ और शेयर करे﹒

धमतरी : नगर निगम धमतरी की एमआईसी बैठक में जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

धमतरी : बच्चों को अब तक पुस्तक नहीं, मंत्री व कलेक्टर का वेतन रोकने की बात कहने वाले शिक्षक निलंबित




