कान फिल्म फेस्टिवल 2025 ने दस्तक दे दी है। 13 मई को इसकी ओपनिंग सेरेमनी थी, जहां रेड कार्पेट पर हर बार की तरह इस बार भी उर्वशौ रौतेला ने लोगों का ध्यान खींचा। मंगलवार को फिल्म 'पार्टिर अन जौर' (लीव वन डे) के स्क्रीनिंग के लिए वह पहुंची थीं। वहां उनको रंग-बिरंगे अटायर में स्पॉट किया गया। मगर सबकी निगाह उनके तोते पर अटकी रही। साथ ही एक्ट्रेस को आलोचना का भी शिकार होना पड़ा। उर्वशौ रौतेला कान फिल्म फेस्टिवल में अपने अतरंगी आउटफिट और उसकी एक्ससरीज के कारण हर साल लाइमलाइट में रहती हैं। इस बार उन्होंने कलरफुल अटायर को कैरी किया ही था। साथ ही उन्होंने भयंकर मेकअप भी कर रखा था। जिस कारण एक्ट्रेस पहचान में ही नहीं आ रही थीं कि आखिर वह कौन हैं। अब उनका ये लुक सोशल मीडिया पर वायरल है। फोटो और वीडियोज को देख लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। नीले, लाल और पीले रंग की स्ट्रैपलेस स्ट्रक्चर्ड आउटफिट में उन्हें देखकर लोगों का मन ही खराब हो गया। उर्वशी रौतेला के पैरेट क्लच की कीमतउर्वशी ने मैचिंग टियारा और कान में भी मैचिंग झुमके पहने थे। लेकिन उनरे पैरेट क्रिस्टर एम्बेडेड क्लच ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। सबकी निगाहें उसी पर टिकी रहीं। वह कभी उस तोते के जैसे बने बैग को चूमते हुए पोज देती दिखीं तो कभी उसे पकड़े हुए नजर आईं। इंस्टाग्राम पेज, डाइट सब्या, का दावा है कि क्लच जूडिथ लीबर द्वारा बनाया गया है, बैग की कीमत $5,495 (₹ 4,68,064.10) है। उर्वशी रौतेला के लुक पर लोगों का कमेंटअब उर्वशी और उनके लुक पर लोगों ने तरह-तरह की बातें की। एक यूजर ने लिखा, 'सो ब्यूटीफुल, सो एलीगेंट, जस्ट लुकिंग लाइक डिजाइन मशीन स्टूडियो। (बहुत सुंदर, बहुत खूबसूरत, बिलकुल डिजाइन मशीन स्टूडियो जैसा लग रहा है।' एक ने लिखा, 'क्या डाकू महाराज फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई थी?' एक ने लिखा, 'मौलिन रूज का मयूर विहार से मिलन।' एक ने लिखा, 'एक पल के लिए लगा कि यह ऐश्वर्या (राय बच्चन) हैं।' एक ने लिखा, 'ये AI को कड़ी टक्कर दे सकती हैं।' एक ने लिखा, 'मुझे समझ में नहीं आता कि वह ऐसा मेकअप क्यों करती हैं जिससे वो ज्यादा उम्रदराज लगती हैं। वह अपनी वास्तविक उम्र से कहीं अधिक बूढ़ी दिखती हैं।' वहीं, ओरी ने लिखा, 'मार डाला। कान के रेड कार्पेट पर ऐसे चलो जिससे सब भाग जाएं। उर्वशी रौतेला केवल एक चीज गायब है रोलेक्स।' एक ने लिखा, 'जागरण के लिए तैयार उर्वशी देवी।' एक ने पूछा, 'रोलेक्स कहां है?'
You may also like
Jat Movie Success : जाट की कामयाबी सेलिब्रेट कर रहे रणदीप हुड्डा, गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ डलहौजी में रोमांटिक वेकेशन
क्या आपको मिलेगा किसान सम्मान योजना का पैसा? 20वीं किस्त से पहले ऐसे चेक करें लिस्ट में नाम
सिर्फ 2 हफ्ते में 5 किलो वजन बढ़ाना है, तो खाओ यह सस्ती चीज
विराट और रोहित की जगह भरने के लिए भारत में प्रतिभाओं कमी नहीं : एंडरसन
एम्बुलेंस में बेच रहे थे चिट्टा, दो आरोपी धरे गए