Next Story
Newszop

रश्मिका मंदाना ने विजय देवराकोंडा संग गुपचुप कर ली सगाई? वायरल VIDEO में डायमंड रिंग देख फैंस पूछ रहे सच

Send Push
रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा के इश्क के चर्चे काफी लंबे समय से हैं, पर दोनों ने आज तक अपना रिलेशनशिप खुलकर कन्फर्म नहीं किया है। हालांकि, रश्मिका और विजय को कई बार साथ में देखा गया है। वेकेशन की तस्वीरों से भी बहुत बार हिंट मिला कि रश्मिका मंदाना और विजय देवराकोंडा एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। लेकिन अब चर्चा हो रही है कि दोनों ने सगाई कर ली है। क्या वाकई ऐसा है?



रश्मिका मंदाना हाल ही साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवार्ड्स (SIIMA) में शामिल होने के लिए दुबई पहुंचीं। वहां उन्होंने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। हालांकि, रश्मिका की खूबसूरती से ज्यादा चर्चा हीरे की अंगूठी की रही।





एयरपोर्ट पर उंगली में दिखी अंगूठी, फैंस पूछ रहे सच

दरअसल, जब रश्मिका मिलान रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं, तो उन्होंने उंगली में एक खूबसूरत हीरे की अंगूठी पहनी हुई थी। उसी को देख कयास लगाए जाने लगे कि रश्मिका ने सगाई कर ली है। इसका वीडियो भी सामने आया, जिसे देख यूजर्स सवाल करने लगे। वहीं, कुछ ने एक्ट्रेस को बधाई देनी भी शुरू कर दी। एक यूजर ने वीडियो देख कमेंट लिखा, 'कोई देवराकोंडा का भी हाथ चेक कर लो।' एक ने लिखा, 'बधाई हो, फाइनली।' वहीं फैंस ने रश्मिका से कहा कि वो सच बता दें।





विजय देवराकोंडा ने कहा था-मैं सिंगल नहीं हूं

बेशक, रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के अफेयर की खबरें काफी समय से हैं, पर इन्हें तब और बल मिला, जब दोनों अगस्त 2025 में न्यूयॉर्क में एक इंडिया डे परेड में एक-दूसरे का हाथ पकड़े देखे गए। वहीं, विजय ने कुछ महीने पहले दिए 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' से बातचीत में अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर रिएक्ट किया था। विजय ने कहा था कि अब वह सिंगल नहीं हैं। हालांकि, उन्होंने रश्मिका मंदाना या फिर किसी और स्पेशल का नाम नहीं लिया था, फैंस ने इसे रश्मिका से जोड़ना शुरू कर दिया था।







रश्मिका की रक्षित शेट्टी संग हुई थी सगाई

वहीं, रश्मिका की बात करें तो उनकी पहले एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ सगाई हुई थी। यह साल 2017 की बात है। दोनों की मुलाकात फिल्म 'किरिक पार्टी' के सेट पर हुई थी। हालांकि, साल 2018 में उनकी सगाई टूट गई। कुछ समय बाद रश्मिका का नाम विजय देवरकोंडा के साथ जुड़ने लगा। दोनों ने साथ में कुछ फिल्में कीं और डेटिंग की खबरें आने लगीं।

Loving Newspoint? Download the app now