रश्मि खत्री, देहरादून/रामनगर: जिम कॉर्बेट पार्क के फाटो रेंज के बफर जोन में अब तक का सबसे विशाल बाघ दिखने का दावा किया गया है। इस बाघ का वजन लगभग 300 किलो और लंबाई 7 फीट के आसपास बताई जा रही है।हालांकि वन विभाग के अधिकारी इस बाघ के सबसे विशाल होने की बात को सही नहीं मान रहे हैं। उनका कहना है कि इसे सबसे बड़ा बाघ मानना जल्दबाजी होगी। उधर हरक्यूलिस बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद से पर्यटक बड़ी संख्या में फाटो जोन में बुकिंग करा रहे हैं।नैनीताल जनपद के रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिम के फाटो रेंज में यह विशालकाय बाघ दिखाई देने का दावा किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने इस बाघ को हरक्यूलिस नाम दिया है। वहीं वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जब तक इस बाघ का अन्य भागों से मापन नहीं किया जाता तब तक इसे सबसे बड़ा बाघ मानना जल्दबाजी होगी।हालांकि वन अधिकारियों ने यह भी माना है कि फाटो जोन में इतना बड़ा बाघ पहले कभी नहीं दिखा। पिछले दिनों फाटो जोन में सफारी के दौरान पर्यटकों को यह बाघ दिखाई दिया और उन्होंने इसकी वीडियो कैमरे में कैद कर ली। रामनगर तराई पश्चिमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश आर्य के अनुसार फोटो में इस बाघ को सबसे बड़ा मानना फिलहाल जल्दबाजी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि फाटो जोन में इतना बड़ा बाघ पहले नहीं देखा।जबकि वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार का कहना है कि यह टाइगर वाकई में विशाल है और फोटोजोन में पहली बार इतना बड़ा टाइगर देखा गया है। दीप रोजगार के अनुसार जिम कॉर्बेट ने जिस बैचलर ऑफ पवलगढ़ को मारा था वह 9 फीट लंबा था और उसका वजन 300 किलो से ज्यादा था। फाटो जोन में जो बाघ अब दिखाई दे रहा है बैचलर ऑफ पवलगढ़ उससे बड़ा था।बफर जोन के टाइगर हमेशा विशालकाय और भारी दिखते हैं क्योंकि वहां पर शिकार की भरपूर उपलब्धता होती है। जबकि कोर जोन के टाइगर को शिकार के लिए ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है जिस कारण वे कम वजनी होते हैं। वहीं, कार्बेट टाइगर रिजर्व के डायरेक्टर साकेत बडोला का इस संबंध में साफ कहना है कि कार्बेट के बफर जोन में ऐसे कई बाघ हैं जो बड़े साइज के हैं। फाटो जोन में ऐेसे बाघ को किसी पर्यटक ने देखा और वीडियो बना कर सोशल मीडिया में डाल दिया, लेकिन वहां ऐसे और बाघ भी हैं। उन्होंने कहा कि तीन सौ किलो का वजन और सात फीट लंबा होने का केवल अंदाजा है।
You may also like
अकांशा रंजन कपूर ने 'ग्राम चिकित्साालय' में अपने किरदार के लिए स्कूटी चलाना सीखा
iPhone 18 Pro to Feature Under-Display Face ID: Rumors Suggest Seamless Front Design in 2026
जया किशोरी ने कहा था- मोर के आंसू पीकर प्रेग्नेंट होती है मोरनी, इस दावे में कितनी सच्चाई' 〥
Stocks to Buy: आज Swiggy और RR Kabel समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के सिग्नल
आज रात 12 बजे से इन 4 राशियों पर बृहस्पति देव हो जायेंगे मेहरबान, बना देंगे करोड़पति