इंदौर: साउथ अफ्रीका को महिला विश्व कप 2025 के अपने पहले मैच में इंग्लैंड से करारी हार मिली थी। अब दूसरे मैच में साउथ अफ्रीका ने जीत के साथ वापसी की है। साउथ अफ्रीका ने न्यूजीलैंड को आसानी से हरा दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका के लिए ताजमिन ब्रिट्स जीत की स्टार रहीं। सलामी बल्लेबाजी करने उतरीं ब्रिट्स ने सिर्फ 87 गेंदों पर शतक पूरा किया। इस शतक के साथ ही उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है।
5 मैच में ब्रिट्स का चौथा शतक
साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स ने 101 रनों की पारी खेली। 89 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 15 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। ब्रिट्स का यह पिछले 5 वनडे मैचों में चौथा शतक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में उन्होंने 101 रनों की पाारी खेली थी। पिछले महीने पाकिस्तान दौरे पर नाबाद 101 और 171 रन ठोके थे। 34 साल की ब्रिट्स इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में साउथ अफ्रीका के पहले मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गई थीं। अब दूसरे मैच में फिर शतक ठोक दिया।
सबसे कम पारियों में सात वनडे शतक
41- ताजमिन ब्रिट्स
44- मेग लैनिंग
62- टैमी ब्यूमोंट
81- सूजी बेट्स
83- करेन रोल्टन/हेली मैथ्यूज
84- स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा
ताजमिन ब्रिट्स ने शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। 41वां वनडे खेल रहीं ब्रिट्स का यह 7वां शतक है। वह सबसे कम पारी में 7 वनडे शतक लगाने वाले महिला क्रिकेटर बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग ने 44 पारियों में 7 शतक ठोके थे। ब्रिट्स ने 41 पारियों में यह कारनामा कर दिया है। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं। 2025 में उनका 5वां शतक है। स्मृति मंधाना ने 2024 में 4 शतक लगाए थे। इस साल भी वह 4 शतक ठोक चुकी हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक वनडे शतक
5 शतक- ताजमीन ब्रिट्स (2025)
4 शतक- स्मृति मंधाना (2024)
4 शतक- स्मृति मंधाना (2025)
5 मैच में ब्रिट्स का चौथा शतक
साउथ अफ्रीका की सलामी बल्लेबाज ताजमिन ब्रिट्स ने 101 रनों की पारी खेली। 89 गेंदों की अपनी पारी में उन्होंने 15 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। ब्रिट्स का यह पिछले 5 वनडे मैचों में चौथा शतक है। वेस्टइंडीज के खिलाफ जून में उन्होंने 101 रनों की पाारी खेली थी। पिछले महीने पाकिस्तान दौरे पर नाबाद 101 और 171 रन ठोके थे। 34 साल की ब्रिट्स इंग्लैंड के खिलाफ विश्व कप में साउथ अफ्रीका के पहले मैच में सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हो गई थीं। अब दूसरे मैच में फिर शतक ठोक दिया।
सबसे कम पारियों में सात वनडे शतक
41- ताजमिन ब्रिट्स
44- मेग लैनिंग
62- टैमी ब्यूमोंट
81- सूजी बेट्स
83- करेन रोल्टन/हेली मैथ्यूज
84- स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना का रिकॉर्ड तोड़ा
ताजमिन ब्रिट्स ने शतक लगाकर कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े हैं। 41वां वनडे खेल रहीं ब्रिट्स का यह 7वां शतक है। वह सबसे कम पारी में 7 वनडे शतक लगाने वाले महिला क्रिकेटर बन गई हैं। ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग ने 44 पारियों में 7 शतक ठोके थे। ब्रिट्स ने 41 पारियों में यह कारनामा कर दिया है। वह एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने वाली बल्लेबाज भी बन गई हैं। 2025 में उनका 5वां शतक है। स्मृति मंधाना ने 2024 में 4 शतक लगाए थे। इस साल भी वह 4 शतक ठोक चुकी हैं।
एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक वनडे शतक
5 शतक- ताजमीन ब्रिट्स (2025)
4 शतक- स्मृति मंधाना (2024)
4 शतक- स्मृति मंधाना (2025)
You may also like
दिल्ली की मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को जनसेवा के 25वें वर्ष में प्रवेश पर दी बधाई
शतकीय पारी के साथ वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचीं ताजमिन ब्रित्स
कफ़ सिरप लेते समय किन बातों का ध्यान रखना है ज़रूरी
लखनऊ पहुंचे अभिनेता पवन सिंह के ससुर, बोले, 'सीएम योगी ही दिला सकते हैं इंसाफ
26 साल बाद बांग्लादेश लौटेंगे खालिदा जिया के बेटे तारिक रहमान, भारत को इससे कितना फायदा?