Top News
Next Story
Newszop

Delhi Metro से यात्रा करने वाले हो रहे हैं परेशान, स्मार्ट कार्ड की बजाय थमाए जा रहे हैं मोबिलिटी कार्ड

Send Push
दिल्ली मेट्रो दिल्लीवासियों के लिए जान बन चुकी है। अगर एक दिन भी दिल्ली मेट्रो न चले, तो समझ लीजिए यहां के लोगों का ट्रैवल करना मुश्किल हो जाएगा। वहीं अगर आप दिल्ली मेट्रो में रेगुलर सफर करते हैं, तो बता दें, अब नए स्मार्ट कार्ड मिलने में परेशानी हो रही है और यात्रियों को नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) दिए जा रहे हैं।

हालांकि दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने अभी आधिकारिक रूप से नॉर्मल स्मार्ट कार्ड के बंद होने की घोषणा नहीं की है, लेकिन NCMC कार्ड अब यात्रियों को दिए जा रहे हैं, आइए जानते हैं इस कार्ड के बारे में। (All representative photo from- wikimedia common)
फेस्टिव सीजन के दौरान बदला नियम image

फेस्टिव सीजन के दौरान दिल्ली मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर मेट्रो स्टेशन पर टेक्निकल प्रॉब्लम के कारण यात्री नया स्मार्ट कार्ड नहीं खरीद पा रहे। हम सभी जानते हैं कि स्मार्ट कार्ड होने से यात्रा करने में आसानी हो जाती है और टिकट के लिए लंबी लाइनों में भी नहीं लगना पड़ता। वहीं नए स्मार्ट कार्ड न मिलने पर यात्री काफी परेशान हो रहे हैं।


क्या है नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड image

स्मार्ट कार्ड की बजाय अब यात्रियों को RuPay बेस्ड नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड (NCMC) दिए जा रहे हैं। बता दें, ये कार्ड स्मार्ट कार्ड से अलग हैं और DMRC ने इसकी सुविधा को काफी अच्छा बताया है। इसी के साथ इन नए कार्ड से गाजियाबाद-मेरठ रीजनल रैपिड रेल में भी किराए का भुगतान किया जा सकता है।


NCMC खुश नहीं है यात्री image

रिपोर्ट के अनुसार, नए NCMC कार्ड से यात्री खुश नजर नहीं आ रहे हैं। यात्रियों का कहना है, जहां स्मार्ट कार्ड टिकट वेडिंग मशीन के जरिए रिचार्ज हो जाता था, वहीं ये NCMC कार्ड इस मशीन से रिचार्ज नहीं होता। इसी के साथ ये कार्ड को 'Airtel Thanks' ऐप के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। वहीं आप 200 रुपए से कम कीमत में इस कार्ड को रिचार्ज नहीं कर सकते।


NCMC कार्ड रिचार्ज करने में हो रही है परेशानी image

अगर आपको लगता है कि सिर्फ इस ऐप के जरिए आसानी से कार्ड को रिचार्ज किया जा सकता है, तो बता दें, ऐसा नहीं है। जब आप कार्ड को ऐप से रिचार्ज करेंगे, उसके बाद आपको इसे मेट्रो स्टेशन के कस्टमर केयर पर जाकर वैलिडेट कराना पड़ेगा। जिसके लिए आपको काफी लंबे समय तक लंबी लाइनों में इंतजार करना पड़ सकता है।


कहां से मिलेगा NCMC कार्ड image

DMRC ने बताया कि जो यात्री NCMC कार्ड के जरिए मेट्रो मे सफर करेंगे, उन्हें 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक की छूट NCMC कार्ड पर दी जा रही है। NCMC कार्ड मेट्रो के हर स्टेशन पर मिलेंगे। इसी के साथ आप इन्हें बैंकों के कियोस्क के जरिए भी खरीद सकते हैं।

Loving Newspoint? Download the app now