US OPT Program News: अमेरिका में पढ़े रहे लाखों विदेशी स्टूडेंट्स के भविष्य पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। यूएस में 'ऑप्शल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग' (OPT) प्रोग्राम को खत्म करने की तैयारी हो रही है। OPT प्रोग्राम के जरिए विदेशी स्टूडेंट्स डिग्री हासिल करने के बाद देश में रुककर एक साल तक काम कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये है कि इसके जरिए कोर्स के दौरान और उसके बाद भी काम किया जा सकता है। OPT आमतौर पर 12 महीने या एक साल के लिए जारी किया जाता है।
Video
साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को 12 महीने के अलावा 24 महीने अतिरिक्त भी मिलते हैं। इस तरह वे तीन साल तक जॉब कर पाते हैं। OPT प्रोग्राम के तहत जॉब करने के लिए यूएस सिटिजिनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के जरिए 'एंप्लॉयमेंट ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट' (EAD) हासिल करना होता है। 2024 में 1,94,554 स्टूडेंट्स को OPT और 95,384 छात्रों को STEM OPT के जरिए अमेरिका में काम करने की इजाजत मिली।
OPT खत्म करने की उठी मांग
अमेरिका में OPT के जरिए वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए बुरी खबर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार इसे खत्म करने की तैयारी कर रही है। कई अमेरिकी सांसदों और टॉप लेवल अधिकारियों ने ये मांग उठाई है। पॉलिसी स्टडीज फॉर द सेंटर ऑफ इमिग्रेशन स्टडीज की डायरेक्टर जेसिका वॉन ने OPT प्रोग्राम की आलोचना की है। उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेस को वीजा कैटेगरी को ज्यादा सख्ती से प्रतिबंधित करना चाहिए, उन्हें कम करने या खत्म करने पर भी सोचना चाहिए।
USCIS के प्रमुख जोसेफ एडलो भी OPT को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। एडलो ने तर्क दिया था कि USCIS को कॉलेज-यूनिवर्सिटी के बाद विदेशी छात्रों के लिए OPT को हटा देना चाहिए, क्योंकि कानून में ऐसे प्राधिकरण का प्रावधान नहीं है। एडलो अब USCIS प्रमुख बन चुके हैं और इस बात की पूरी संभावना नजर आ रही है कि जल्द ही OPT खत्म हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर लाखों छात्रों का अमेरिका में जॉब करने का सपना टूट सकता है। इसमें हजारों भारतीय भी शामिल होंगे।
स्टूडेंट वीजा होल्डर्स को मिली वॉर्निंग
इस बीच ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर काम कर रहे स्टूडेंट वीजा होल्डर्स को ICE की तरफ से वॉर्निंग मिली है। उन्हें कहा गया है कि वे 90 दिनों से ज्यादा जॉब होने पर इसकी जानकारी दें। स्टूडेंट्स से कहा गया है कि वे SEVIS रिकॉर्ड में बताएं कि वे जॉब कर रहे हैं। ऐसा नहीं करने वाले छात्रों को डिपोर्ट किया जा सकता है। इसी तरह से छात्रों को कहा गया है कि वे डिपोर्टेशन से बचने के लिए फर्जी पेस्लिप का इस्तेमाल भी बंद करें। पकड़े जाने पर उन्हें तुरंत डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
Video
साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथ्स (STEM) की पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को 12 महीने के अलावा 24 महीने अतिरिक्त भी मिलते हैं। इस तरह वे तीन साल तक जॉब कर पाते हैं। OPT प्रोग्राम के तहत जॉब करने के लिए यूएस सिटिजिनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (USCIS) के जरिए 'एंप्लॉयमेंट ऑथराइजेशन डॉक्यूमेंट' (EAD) हासिल करना होता है। 2024 में 1,94,554 स्टूडेंट्स को OPT और 95,384 छात्रों को STEM OPT के जरिए अमेरिका में काम करने की इजाजत मिली।
OPT खत्म करने की उठी मांग
अमेरिका में OPT के जरिए वर्क एक्सपीरियंस हासिल करने की सोच रहे स्टूडेंट्स के लिए बुरी खबर है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सरकार इसे खत्म करने की तैयारी कर रही है। कई अमेरिकी सांसदों और टॉप लेवल अधिकारियों ने ये मांग उठाई है। पॉलिसी स्टडीज फॉर द सेंटर ऑफ इमिग्रेशन स्टडीज की डायरेक्टर जेसिका वॉन ने OPT प्रोग्राम की आलोचना की है। उन्होंने सुझाव दिया कि कांग्रेस को वीजा कैटेगरी को ज्यादा सख्ती से प्रतिबंधित करना चाहिए, उन्हें कम करने या खत्म करने पर भी सोचना चाहिए।
USCIS के प्रमुख जोसेफ एडलो भी OPT को लेकर चिंता जाहिर कर चुके हैं। एडलो ने तर्क दिया था कि USCIS को कॉलेज-यूनिवर्सिटी के बाद विदेशी छात्रों के लिए OPT को हटा देना चाहिए, क्योंकि कानून में ऐसे प्राधिकरण का प्रावधान नहीं है। एडलो अब USCIS प्रमुख बन चुके हैं और इस बात की पूरी संभावना नजर आ रही है कि जल्द ही OPT खत्म हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर लाखों छात्रों का अमेरिका में जॉब करने का सपना टूट सकता है। इसमें हजारों भारतीय भी शामिल होंगे।
स्टूडेंट वीजा होल्डर्स को मिली वॉर्निंग
इस बीच ऑप्शनल प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर काम कर रहे स्टूडेंट वीजा होल्डर्स को ICE की तरफ से वॉर्निंग मिली है। उन्हें कहा गया है कि वे 90 दिनों से ज्यादा जॉब होने पर इसकी जानकारी दें। स्टूडेंट्स से कहा गया है कि वे SEVIS रिकॉर्ड में बताएं कि वे जॉब कर रहे हैं। ऐसा नहीं करने वाले छात्रों को डिपोर्ट किया जा सकता है। इसी तरह से छात्रों को कहा गया है कि वे डिपोर्टेशन से बचने के लिए फर्जी पेस्लिप का इस्तेमाल भी बंद करें। पकड़े जाने पर उन्हें तुरंत डिपोर्ट कर दिया जाएगा।
You may also like
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकल देगी 5ˈ रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
भारत के प्रमुख मुस्लिम उद्योगपतियों की सूची: सफलता की कहानी
कपल को आया कॉल कहा- जय हिंद जय भारतीय सेना… फिर अकाउंटˈ से गायब हो गए 200000
घर में इस जगह लटका दे फिटकरी का एक टुकड़ा इतना बरसेगाˈ पैसा संभाल नही पाओगे
100 साल पहले हुई थी वाघ बकरी चाय की स्थापना उच्च -ˈ नीच के भेदभाव के खिलाफ देती है संदेश