अगली ख़बर
Newszop

51 की ऐश्वर्या राय का चला 31 साल पुराना जादू, विश्व सुंदरी बन चमचाती ड्रेस में बिखेरा जलवा, जूम करके पड़ेगा देखना

Send Push
ऐश्वर्या राय ने 21 की उम्र में ही अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बना दिया था। वह न सिर्फ 1994 में मिस वर्ल्ड जीती, बल्कि उनके लुक्स की पूरी दुनिया दीवानी हो गई थी। जिसके बाद बॉलीवुड में आकर उन्होंने अपनी एक्टिंग का डंका बजाया, तो आज भी उनका नाम लेते ही सबसे पहले उनके गुड लुक्स ही ख्याल में आते हैं। जिनके बल पर ही वह विश्व सुंदरी बनने के 31 साल बाद भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं।



अब यूं तो ऐश्वर्या इन दिनों कम ही फिल्मों और बॉलीवुड इवेंट्स में नजर आती हैं, लेकिन इंटरनेशनल इवेंट्स और एयरपोर्ट पर अक्सर ही उन्हें स्पॉट किया जाता है। जहां उनका अंदाज पहले के मुकाबले काफी बदला हुआ नजर आता है। जब वह मिस वर्ल्ड बनीं, तो सिल्वर शॉर्ट ड्रेस में उनकी ब्यूटी सबको इंप्रेस कर गई थी। यकीन मानिए ये तस्वीरें देखकर न सिर्फ आपकी यादें ताजा हो जाएंगी, बल्कि 51 की उम्र की हसीना की खूबसूरती भी ध्यान खींच लेगी। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @rajatbedi24/ aishwaryaraibachchan_arb)





रजत बेदी ने शेयर की थी फोटोज

ऐश्वर्या की ये 31 साल पुरानी फोटोज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बाद से चर्चा में आए रजत बेदी ने काफी समय पहले शेयर की थी, जो अब लाइमलाइट में आ गई हैं। जहां रजत के साथ ही ऐश क्राउन जीतने के बाद नजर आ रही हैं, तो एक्टर भी पहली बार आयोजित ग्लैडरैग्स मैनहंट इंटरनेशनल कॉन्टेस्ट जीते थे। जिसके बाद वह इंटरनेशनल लेवल पर इंडिया को रिप्रेजेंट करने गए। जहां वह चौथे रनरअप रहे।





image



टक्सीडो में दिखा था डैशिंग अवतार

यहां देखिए ऐश्वर्या सिल्वर कलर की ड्रेस में अपना स्टाइलिश रूप दिखा रही हैं, तो रजत एकदम सूट- बूट में तैयार नजर आए। जहां टक्सीडो में उनका अंदाज काफी डैशिंग और कूल लगा, तो ऐश के साथ उनकी ट्विनिंग भी दिल जीत गई। दोनों के ये लुक्स आइकॉनिक वाइब्स दे रहे हैं, जिसके सामने आज के जमाने के नए सितारों का चार्म भी फीका पड़ जाए।





खूबसूरत है ऐश्वर्या का लुक

ऐश्वर्या के लुक की डीटेल में बात करें, तो वह ब्लैक और सिल्वर स्टाइलिश ड्रेस में नजर आ रही हैं। जिसे हाफ स्लीव्स के साथ ही गोल नेकलाइन देकर अपर पोर्शन को ब्लैक रखा। वहीं, नेकलाइन के नीचे से ही पूरी ड्रेस सिल्वर है। जिस पर कोई डिजाइन या पैटर्न नहीं बना है, लेकिन परफेक्ट फिट और ब्लैक स्टॉकिंग्स वाला अंदाज इसे शानदार बना गया।







image



जूलरी है खास

अब ड्रेस की शाइन, बिना कढ़ाई या किसी वर्क के ही ऐश्वर्या के लुक को ड्रामेटिक टच दे रही है, तो जूलरी ने इसमें और ड्रामा ऐड कर दिया। हसीना पर्ल से सजा स्टाइलिश सिल्वर नेकलेस पहने नजर आईं, जो उनके नेक एरिया को हाइलाइट कर रहा है। वहीं, कानों में बड़े- से मैचिंग ड्रॉप इयररिंग्स और हाथ में कंगन जैसे ब्रेसलेट पहनकर वह तैयार हुईं। जिनसे ऐश्वर्या के स्टाइलिश लुक में खूब तड़का लगाया।







सिल्वर बैग और रेड लिप्स लगे शानदार

आखिर में हंसती- खिलखिलाती ऐश्वर्या ने अपने लुक को रेड लाउड लिप्स के साथ फाइनल टच दिया, जो उस समय काफी ट्रेंड में थे। जहां आजकल शिमरी या फिर ब्लैक अटायर के साथ न्यूड मेकअप चलन में है, तो तब ऐसा नहीं था। लेकिन नशीली आंखों वाली हसीना का खुले सॉफ्ट कर्ल बालों में सुंदर लुक कमाल का लगा। जिसे सिल्वर क्लच कैरी करके और अपने मिस वर्ड सैश को लगाकर उन्होंने पूरा किया। तभी तो आज भी ऐश्वर्या का मिस वर्ल्ड वाला अंदाज सबको पीछे छोड़ा जाता है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें