पटना: ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पाकिस्तान की जुबान पर ताला लगा दिया, बल्कि बिहार विधान सभा चुनाव के ऐन मौके पर विपक्ष की भी बोलती बंद कर दी। कल तक जो विपक्ष हर मुद्दे पर जुबानी जंग के लिए उतावला रहता था, उस विपक्ष की जुबान पर भी ऑपरेशन सिंदूर ने ताला लगा दिया है। आइए, विपक्ष की भूमिका के इस बदलाव के बारे में जानते हैं। तेजस्वी ने उठाए सवालआतंकी हमले के तुरंत बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर सवाल उठाने में कोई देरी नहीं की। तेजस्वी यादव ने साफ कहा कि पहलगाम पहले से ही उच्च सुरक्षा वाले क्षेत्र में था। इसके बावजूद यह घटना कैसे हुई? जांच एजेंसियां और सरकार को इस मुद्दे पर बात कर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। हालांकि उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की बात भी कही। कहा भी कि पूरा देश एक साथ खड़ा है। पर आज से पहले जम्मू-कश्मीर में पर्यटकों पर कभी हमला नहीं हुआ था। यह क्यों हुआ? सरकार, सेना, जांच एजेंसियां को बताना चाहिए। तेजस्वी के बदले बोलएयर स्ट्राइक होते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी सरकार के साथ हैं। भारत, भारतीयों और भारतीय सेना ने कभी भी अपने देश में किसी भी प्रकार का आतंकवाद और अलगाववाद बर्दाश्त नहीं किया है और ना ही कभी करेंगे। भारतीय सेना ने हर बार माताओं की कोख, बहनों की कलाई और उनके माथे के सिंदूर की रक्षा की है। हम सत्य, अहिंसा और शांति को मानने वाले लोग हैं। हम भारतीय कभी गलत नहीं करते, लेकिन अगर कोई हमारे साथ गलत करता है तो फिर हम सहते नहीं। आतंकवाद को पोसने वाले लोग यदि हमारी एकता, अखंडता और संप्रभुता पर प्रहार करेंगे तो हमें एकजुट होकर मुंह तोड़ जवाब देना आता है। यहां तक कि लालू प्रसाद यादव ने एक्स पर लिखा, ‘जय हिंद! जय हिंद की सेना! कांग्रेस ने भी उठाए थे सवालकई कांग्रेसी नेताओं ने भी हमले के बाद काफी कटु बयान दिया था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने पाकिस्तान के साथ युद्ध की जरूरत को नकारते कहा कि सरकार को सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना चाहिए। महाराष्ट्र के कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने हमले में धार्मिक आधार पर हत्या के दावों पर सवाल उठाया, यह कहते हुए कि आतंकवादियों के पास धर्म पूछने का समय नहीं होता। रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था कि हमले में गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाया गया, क्योंकि आतंकवादी मानते हैं कि भारत में मुस्लिमों के साथ बुरा व्यवहार हो रहा है। कांग्रेस नेता अजय राय ने पहलगाम हमले के संदर्भ में एक प्रतीकात्मक विरोध करते राफेल विमान के खिलौना मॉडल पर नींबू और मिर्ची लटकाकर प्रदर्शन किया।उन्होंने कहा कि सरकार ने करोड़ों रुपये खर्च करके राफेल विमान मंगवाए थे, लेकिन आज वह सिर्फ हैंगर में खड़े हैं। ये लड़ाकू विमान केवल नजर बट्टू बनाकर रख दिए गए हैं? बात संभाली राहुल गांधी नेकांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने एक्स पोस्ट में लिखा, हमें अपने भारतीय सशस्त्र बलों पर बहुत गर्व है, जिन्होंने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी शिविरों को ध्वस्त कर दिया है। हम उनके दृढ़ संकल्प और साहस की सराहना करते हैं। ये हमला भारतीय सेना ने पहलगाम आतंकी हमले के बदले के रूप में लिया है। सम्राट ने किया कटाक्षयह दीगर कि सत्ता पक्ष अब काफी हमलावर हो चुका है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी कहते हैं ये विपक्ष के लोग सर्जिकल स्ट्राइक और राफेल का मजाक उड़ाते थे। आज वे चुप हैं। पीएम मोदी ने पहलगाम हमले के 15 दिन के अंदर ही अपना संकल्प पूरा करते हुए ऑपरेशन सिंदूर सफल कर दिया है। ये वह विपक्षी नेता हैं जो कभी सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगते थे और राफेल का मजाक उड़ाते थे। ऑपरेशन सिंदूर ने उन मजाक उड़ाने वाले और सबूत मांगने वालों विपक्षी नेताओं को करारा जवाब दे दिया। बिहार की धरती से पीएम ने यह संकल्प लिया था कि वे आतंकवाद को मिट्टी में मिला देंगे और आज उन्होंने अपने उस संकल्प को ऑपरेशन सिंदूर से पूरा कर दिया है।
You may also like
IPL 2025, LSG vs RCB : लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम के आंकड़ों और रिकॉर्ड्स पर डालिए एक नजर
बॉर्डर क्षेत्र में थोड़ी दिक्कत जरूर, घबराएं नहीं : सांसद गुरजीत सिंह औजला
राजस्थान में पति-पत्नी के जाल में फंसा रेलवे का TTE! ब्लैकमेलिंग से ऐंठे लाखों रुपए, जानिए क्या है पूरा मामला ?
अरावली की गोद में स्थित Amer Fort को बनने में क्यों लग गए 100 साल ? वायरल डॉक्यूमेंट्री में देखे किले का गौरवशाली इतिहास
गैंगस्टर अबू सलेम समयपूर्व जेल से हो सकता है रिहा! महाराष्ट्र सरकार ने कोर्ट में कहा- प्रस्ताव विचाराधीन