Next Story
Newszop

पुलिस शिकायत पर मूंछ काटने पर तुले सट्टा माफिया, भाई की इज्जत बचाने के लिए बहनों ने दिखाई बहादुरी, देखें वीडियो

Send Push
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बड़का गांव में रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। गांव की गलियों में डंडों और लाठियों के साथ खड़े दबंग और उनसे टकराती दो बहनें, चारों ओर गूंजती चीखें और बीच में संघर्षरत एक परिवार। वजह सिर्फ इतनी थी कि एक युवक ने गांव में चल रहे सट्टे के कारोबार की शिकायत पुलिस से कर दी थी।



मूंछ काटने की धमकी देकर युवक को उठाया

जानकारी के मुताबिक, आनंद नाम का युवक लंबे समय से गांव में सट्टा कारोबार का विरोध कर रहा था। उसने पुलिस को इसकी शिकायत भी दी। यही शिकायत उसके लिए आफत बन गई। रविवार को सट्टा माफिया के गुर्गे आनंद को उठाकर ले गए और एक घर में बंद कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने धमकी दी कि आज इसकी मूंछें काटी जाएंगी।



गांव बना रणभूमि, बहनों ने दिखाई हिम्मत

जब आनंद की खबर परिवार को मिली तो वे उसे छुड़ाने पहुंचे, तभी गांव का माहौल रणभूमि में बदल गया। हाथों में लाठियां लिए दबंगों ने परिवार को घेर लिया। इसी बीच आनंद की दो बहनों ने भाई की इज्ज़त बचाने की ठान ली। दोनों बहनें डंडा लेकर दबंगों से भिड़ गईं। वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कैसे दबंगों के बीच खड़ी ये बहनें पूरे साहस के साथ मुकाबला कर रही हैं। हालांकि, इस दौरान एक युवक ने डंडे से एक लड़की पर वार भी किया, लेकिन इसके बावजूद दोनों बहनें पीछे नहीं हटीं और आखिरकार दबंगों को खदेड़ दिया।





भयावह मंजर, गूंजती चीखें और बनते वीडियो

गांव की गलियों में उस वक्त का माहौल बेहद भयावह था। चारों ओर अफरा-तफरी और चीख-पुकार मची रही। कुछ लोग दबंगों की करतूतों का वीडियो बनाते दिखे। एक वीडियो में तो साफ सुना जा सकता है कि लोग कह रहे थे, "उसे तो इतना पीटा कि लगता है मार ही डाला।"



पुलिस की कार्रवाई

घटना के बाद पुलिस हरकत में आई। बागपत पुलिस ने अपने सरकारी ‘X’ अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया कि मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।



बहनों की बहादुरी चर्चा में

इस पूरे घटनाक्रम में गांव की दोनों बहनें सुर्खियों में आ गईं। जिस साहस से उन्होंने डंडों और दबंगों का सामना किया, उसकी पूरे इलाके में चर्चा हो रही है। स्थानीय लोग मान रहे हैं कि अगर दोनों बहनें हिम्मत न दिखातीं तो आनंद की जान खतरे में पड़ सकती थी।

Loving Newspoint? Download the app now