अगली ख़बर
Newszop

पिता के साथ शराब पार्टी, मामूली बात पर हैवान बना बेटा, डंडे से पीटकर मार डाला

Send Push
सतना: जिले में शराब के नशे में एक बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। पहले दोनों पिता-पुत्र ने साथ बैठकर शराब पी और फिर विवाद के बाद बेटे ने डंडे से पीटकर अपने ही पिता को मौत के घाट उतार दिया। यह दर्दनाक घटना कोलगवां थाना क्षेत्र के बदखर इलाके में रविवार रात को हुई। मृतक की पहचान भइयन उर्फ गुल्ली मवासी (45) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बरौंधा थाना क्षेत्र के कैमहा गांव का रहने वाला है।





जानकारी के मुताबिक भइयन मवासी पिछले 15 सालों से सतना-सेमरिया मार्ग पर स्थित बदखर में एक लकड़ी के टाल (डिपो) में मजदूरी करता था। उसका बेटा रिंकू भी उसी के साथ काम करता था। रविवार शाम को काम के बाद पिता-पुत्र ने साथ में शराब पी। नशा चढ़ने के बाद किसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। गुस्से में आकर बेटे रिंकू ने पास में पड़ा एक डंडा उठाया और अपने पिता पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया।





सिर और नाक पर लगी गंभीर चोटें

टाल पर मौजूद अन्य मजदूरों ने बीच-बचाव कर किसी तरह भइयन को छुड़ाया, लेकिन तब तक उनके सिर और नाक पर गंभीर चोटें आ चुकी थीं। साथी मजदूर उसे लहूलुहान हालत में पहले एक निजी अस्पताल ले गए, जहां से डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही भइयन ने दम तोड़ दिया।





कमरे में बंद कर पुलिस को सौंपा

घटना के बाद टाल के अन्य कर्मचारियों ने नशे में धुत आरोपी बेटे रिंकू को एक कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी। कोलगवां थाना प्रभारी सुदीप सोनी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी बेटे को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें