नई दिल्ली: दुनिया में शायद कभी ऐसा देखा गया होगा कि कोई टीम या खिलाड़ी अपनी हार का जश्न मनाता हो, लेकिन ऐसा पाकिस्तान में होता है। जी, हां हाल ही में एशिया कप में पाकिस्तान को भारत से तीन बार शर्मनाक हार मिली। ऐसे प्रदर्शन के बाद तो कोई भी खिलाड़ी अपनी आवान से नजरें तक नहीं मिला पाता, लेकिन यहां सबकुछ उल्टा हो रहा है। एशिया कप से लौटने के बाद पाकिस्तानी ओपनर साहिबजादा फरहान का फुल-मालाओं से जोर स्वागत किया गया। फरहान ने भी बेशर्मी की सारी हदों को पार कर छाती चौड़ा कर रहे थे। साहिबजादा फरहान की ऐसी ही कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एशिया कप 2025 में साहिबजादा फरहान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने थोड़ा-बहुत प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में कुल 217 रन बनाए। फरहान टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी बल्लेबाजी का औसत 31.00 और स्ट्राइक रेट 116.04 रहा। फरहान ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन भारत के खिलाफ फाइनल मैच में आया, जहां उन्होंने केवल 38 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में फरहान ने 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। फरहान के इसी प्रदर्शन का पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है।
मोहसिन नकवी को भी जाएगा सम्मानित
सिर्फ साहिबजादा फरहान ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट के चेयरमैन मोहसिन नकवी को भी सम्मानित किया जाएगा। द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक नकवी को शहीद ज़ुल्फिकार अली भुट्टो सम्मान के रूप में गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इस सम्मान को दिए जाने के पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी भारत को नहीं देकर देश का नाम ऊंचा किया है।
बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि अगर वह चैंपियन बनती है तो वह पीसीबी और एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे। भारतीय टीम ने ठीक ऐसा ही किया। ऐसे में मोहसिन ने नकवी ट्रॉफी को अपने साथ होटल लेकर चले गए, जिसके लिए पूरी दुनिया में पीसीबी के चीफ की थू थू हुई है।
एशिया कप 2025 में साहिबजादा फरहान एकमात्र ऐसे खिलाड़ी रहे जिन्होंने थोड़ा-बहुत प्रभावित किया। उनके प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 7 मैचों में कुल 217 रन बनाए। फरहान टूर्नामेंट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। उनकी बल्लेबाजी का औसत 31.00 और स्ट्राइक रेट 116.04 रहा। फरहान ने इस दौरान दो अर्धशतक लगाए। उनका सबसे यादगार प्रदर्शन भारत के खिलाफ फाइनल मैच में आया, जहां उन्होंने केवल 38 गेंदों पर 57 रन की शानदार पारी खेली। अपनी इस पारी में फरहान ने 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे। फरहान के इसी प्रदर्शन का पाकिस्तान में जश्न मनाया जा रहा है।
मोहसिन नकवी को भी जाएगा सम्मानित
सिर्फ साहिबजादा फरहान ही नहीं पाकिस्तान क्रिकेट के चेयरमैन मोहसिन नकवी को भी सम्मानित किया जाएगा। द इंडिपेंडेंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक नकवी को शहीद ज़ुल्फिकार अली भुट्टो सम्मान के रूप में गोल्ड मेडल दिया जाएगा। इस सम्मान को दिए जाने के पीछे ये तर्क दिया जा रहा है कि नकवी ने एशिया कप की ट्रॉफी भारत को नहीं देकर देश का नाम ऊंचा किया है।
बता दें कि टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल से पहले ही ये ऐलान कर दिया था कि अगर वह चैंपियन बनती है तो वह पीसीबी और एसीसी के चीफ मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी नहीं लेंगे। भारतीय टीम ने ठीक ऐसा ही किया। ऐसे में मोहसिन ने नकवी ट्रॉफी को अपने साथ होटल लेकर चले गए, जिसके लिए पूरी दुनिया में पीसीबी के चीफ की थू थू हुई है।
You may also like
DU Rojgar Mela 2025: डीयू में 8 अक्टूबर को लगेगा रोजगार मेला, शामिल होना है तो फटाफट यहां करें रजिस्ट्रेशन
बालासाहेब के पार्थिव शरीर का मातोश्री में 2 दिन तक अंतिम दर्शन, उद्धव-शिंदे गुट में आरोप-प्रत्यारोप
AIIMS NORCET 2025 परिणाम जारी: नर्सिंग अधिकारी भर्ती के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
स्टालिन सरकार दिवाली से पहले गरीबों के द्वार तक पहुंचाएगी राशन, जानिए कौन होंगे लाभार्थी
टीम इंडिया राजनित का शिकार हुए रोहित शर्मा, इस दावे से सोशल मीडिया पर लगी आग, क्या है सच?