Next Story
Newszop

राजस्थान: डॉक्टर का MLA पर तंज कसना पड़ा भारी, रविंद्र सिंह भाटी ने ले लिया बड़ा एक्शन

Send Push
बाड़मेर : राजस्थान के बाड़मेर में एक डॉक्टर के वायरल वीडियो को लेकर जमकर चर्चा रहीं। यह वीडियो शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी पर तंज कसते हुए था। बाद में यह वीडियो विधायक रविंद्र सिंह भाटी तक पहुंचा तो, उनका बड़ा एक्शन नजर आया। दरअसल, सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर ने मरीज का इलाज करते समय पूछा कि 'तुमने किसे वोट दिया? उसी को कहो कि सोनोग्राफी मशीन लगाएं'। डॉक्टर का यह तंज विधायक भाटी पर था। यह वीडियो वायरल हुआ, तो विधायक ने इस पर गंभीरता लेकर चिकित्सा मंत्री से सोनोग्राफी की मांग कर डाली। साथ ही विधायक ने चिकित्सा मंत्री को लिखे पत्र में अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्थाओं को लेकर गहरी चिंता भी जताई हैं। डॉक्टर के वीडियो के बाद एक्शन मूड में दिखे विधायकदरअसल, बाड़मेर के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें डॉक्टर मरीज का इलाज करते समय अजीबोगरीब सवाल पूछता है। इस दौरान डॉक्टर तंज कसते हुए रोगी को कहता है कि 'भाटी को कहो कि नई मशीन लगवा दें'। इधर, यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो काफी चर्चित हो गया। इधर, वीडियो के सामने आने के बाद रविंद्र सिंह भाटी ने भी इस पर एक्शन दिखाया और उन्होंने चिकित्सा मंत्री को पत्र लिखकर अस्पताल में नई सोनोग्राफी मशीन उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था को लेकर भी चिकित्सा मंत्री को एक्शन लेने का आग्रह किया। भाटी ने बाड़मेर जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर बताई कमियांइस दौरान विधायक ने पत्र में लिखा है कि बाड़मेर जिले के प्रमुख सरकारी चिकित्सा संस्थानों की बिगड़ी स्थिति लेकर भी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिला अस्पताल में सोनोग्राफी, सीटी स्कैन और एमआरआई जैसी जरूरी जांच मशीनें खराब पड़ी हैं। जिससे जिले और आसपास के लोगों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों और अन्य मरीजों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें जांच के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ रहा है, जिससे आम लोगों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा हैं। डॉक्टर का वीडियो वायरल होने का यह है पूरा मामलाइस दौरान वायरल वीडियो में पथरी का इलाज कराने आए मरीज से एक डॉक्टर ने पूछा कि ‘तुमने वोट किसे दिया था? फिर डॉक्टर कहता है कि जिसे वोट दिया है, उससे कहो कि अस्पताल में जांच मशीन लगवा दे, इतना तो वो कर ही सकता है, तो मरीज ने जवाब दिया कि रविंद्र सिंह भाटी को वोट दिया। इस पर डॉक्टर ने कहा कि तो भाटी से कहो कि नई मशीन लगवा दें, वोट दिए हैं तो इतना तो कर ही सकते हैं। विधायक फंड से मशीन लगवा सकते हैं। इसके बाद डॉक्टर हंसते हुए दिखाई देते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now