नई दिल्ली: दिल्ली नॉर्थ ईस्ट जिले में खजूरी खास और दयालपुर इलाके में दो लोगों की हत्या के मामले को स्पेशल स्टाफ ने जॉइंट टीम से मिलकर सुलझा लिया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों मृतक आपस में जीजा-साले थे। एक की हत्या उधार के पैसे नहीं देने पर जबकि दूसरे की हत्या पुलिस को हत्या के बारे में बता देने के डर से की गई थी।
सी-ब्लॉक से पुलिस को मिली थी सूचना
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनिया विहार निवासी विक्की तोमर (24) लोनी यूपी निवासी अशफाक (19) फैजान (22) और मोहम्मद मासूम उर्फ छोटू (25) के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह खजूरी खास थाना क्षेत्र के गली नंबर 26, सी-ब्लॉक में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली।
12 अगस्त को मिला था शव
पुलिस टीम और फरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान खजूरी खास निवासी राजी अहमद (33) के तौर पर हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फिर 12 अगस्त को न्यू चौहानपुर में एक मकान से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था।
सी-ब्लॉक से पुलिस को मिली थी सूचना
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सोनिया विहार निवासी विक्की तोमर (24) लोनी यूपी निवासी अशफाक (19) फैजान (22) और मोहम्मद मासूम उर्फ छोटू (25) के तौर पर हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 11 अगस्त की सुबह खजूरी खास थाना क्षेत्र के गली नंबर 26, सी-ब्लॉक में एक व्यक्ति के शव की सूचना मिली।
12 अगस्त को मिला था शव
पुलिस टीम और फरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेजा गया। मृतक की पहचान खजूरी खास निवासी राजी अहमद (33) के तौर पर हुई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की। फिर 12 अगस्त को न्यू चौहानपुर में एक मकान से एक अज्ञात व्यक्ति का सड़ा-गला शव बरामद हुआ था।
You may also like
अहान पांडे और आर्यन खान को देखकर बोल रहे लोग- नए रणबीर कपूर और अयान की है ये जोड़ी, जमकर हो रही दोनों की तारीफ
घूसखोरी करते हुए रंगे हाथ राजस्थान ACB के हत्थे चढ़ा पटवारी, इस काम के लिए मोती रकम वसूलने का था प्लान
खून और जोड़ों में जमा सारा यूरिक एसिड बाहर निकलˈ देगी 5 रुपये की ये चीज गठिया से भी मिल जाएगा छुटकारा
फिर कांग्रेस की लाइन से उल्टे चले शशि थरूर, इस बार शुभांशु शुक्ला को लेकर विपक्ष को दे डाली नसीहत
हर किसी के लिए नहीं है ग्रीन टी, फायदे की जगह सेहत को हो सकते हैं नुकसान,डॉ पीयूष ने गिनाये नाम, न करें सेवन