Next Story
Newszop

न महंगी गाड़ी, न बड़ा बंगला... रोनाल्डो को सगाई पर मिला सबसे यूनिक गिफ्ट, कभी सपने भी में नहीं सोचा होगा

Send Push
नई दिल्ली: दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने सगाई कर ली है। पिछले हफ्ते ही जॉर्जिना ने फैंस को यह खबर बताई। उन्होंने इंस्टाग्राम पर रिंग की फोटो शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा था- हां, मैं सगाई कर रही हूं। इस जिंदगी में और सभी जिंदगी में।' 2016 से रोनाल्डो और जॉर्जिना साथ हैं। अब जाकर दोनों ने सगाई करने का फैसला किया। यह खबर सामने आते ही बधाई देने वालों का तांता लग गया।



रोनाल्डो और जॉर्जिना को गिफ्ट में ऊंट

सगाआई होने की खुशी में सऊदी अरब के पत्रकार इब्राहिम अल फरयान ने रोनाल्डो और जॉर्जिना रोड्रिग्ज को ऊंट गिफ्ट करने का फैसला किया है। यह तोहफा सऊदी अरब की संस्कृति और परंपरा को दर्शाता है। रोनाल्डो सउदी अरब के ही क्लब अल नसार के लिए खेलते हैं। 2023 से ही वह क्लब का हिस्सा हैं और 77 मैच में 74 गोल दाग चुके हैं। अल फरयान ने पोस्ट किया, 'यह मेरी तरफ से आपकी शादी की मुबारकबाद है। इस खबर से हम सब बहुत खुश हैं। आपका तोहफा रियाद में आपका इंतजार करेगा। आपको और जॉर्जिना को बधाई।'



रोनाल्डो और रोड्रिग्ज ने अभी तक शादी की तारीख नहीं बताई है। अर्जेंटीना में जन्मी रोड्रिग्ज मैड्रिड के एक स्टोर में काम करती थी। इसी दौरान 2016 में उनकी मुलाकात हुई। उस समय पुर्तगाल के रोनाल्डो स्पैनिश क्लब रियल मैड्रिड के लिए खेला करते थे।



फैबिन्हो को रोलेक्स की घड़ी दी थी

इब्राहिम अल फरयान ने पहले भी कई फुटबॉल सितारों को महंगे तोहफे दिए हैं। अगस्त 2023 में, उन्होंने ब्राजील के मिडफील्डर फैबिन्हो को एक रोलेक्स घड़ी दी थी। फैबिन्हो ने सऊदी प्रो लीग में अल-इत्तिहाद के लिए अपना पहला मैच खेला था। जब फैबिन्हो स्टेडियम से बाहर निकल रहे थे, तब अल फरयान ने उन्हें रोका और घड़ी पहनाई। फैबिन्हो हैरान थे और उन्होंने खुशी से धन्यवाद दिया और हाथ मिलाया। अल फरयान इंटरनेशनल फुटबॉल के बारे में लिखते रहते हैं। वह करीब आधे दर्जन फीफा विश्व कप कवर कर चुके हैं। पत्रकारिता के अलावा उन्हें अमेरिकन यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की मानद उपाधि मिली है।

Loving Newspoint? Download the app now