नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान के बीच जंग छिड़ गई है। सबसे पहले पाकिस्तान के आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 26 निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछ कर मौत के घाट उतार दिया था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ा दी। इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर हमला करने की कोशिश की। लेकिन, भारत के एयर डिफेंस के सामने वह नहीं टिक पाए। इसके बाद हालांकि, भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया था। इस मामले पर अमेरिका के प्रेजिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भी ट्वीट किया था। लेकिन, सीजफायर के चंद घंटों के बात ही पाकिस्तान ने गिरी हुई हरकत की और भारत पर फिर हमला कर दिया। इस सब के बाद अब भारत के पूर्व क्रिकेटर वेंकाटेश प्रसाद ने डोनाल्ड ट्रंप को एक्स पर ट्वीट कर एक मैसेज दिया है। वेंकटेश प्रसाद ने डोनाल्ड ट्रंप से क्या कहा?अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 2018 में पाकिस्तान को लेकर एक ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि, 'संयुक्त राज्य अमेरिका ने मूर्खतापूर्ण तरीके से पिछले 15 वर्षों में पाकिस्तान को 33 अरब डॉलर से अधिक की सहायता दी है और उन्होंने हमें झूठ और धोखे के अलावा कुछ नहीं दिया। हमारे लीडर्स को मूर्ख समझा। वे उन आतंकवादियों को पनाह देते हैं जिनकी हम अफगानिस्तान में तलाश करते हैं और बहुत कम मदद करते हैं। अब और नहीं।' वेंकटेश प्रसाद ने ट्रंप के 2018 के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए कहा, 'मिस्टर डोनाल्ड ट्रम्प, यह वो बातें हैं जो आपने अपने पहले कार्यकाल में पाकिस्तान के बारे में कही थीं। ये आज भी सच हैं। पाकिस्तान न केवल आपको और अमेरिका को, बल्कि पूरी दुनिया को झूठ और धोखा दे रहा है। आईएमएफ से इस देश को आर्थिक मदद देने का अमेरिका का फैसला आतंकवाद में योगदान है। पाकिस्तान एक आतंकी राज्य है और उससे उसी भाषा में डील करना चाहिए जो वो समझता है। उस देश से सहानुभूति न रखें जिसने 9/11 के आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को तब तक पनाह दी, जब तक आपकी सेना ने उसे पाकिस्तान के एबटाबाद में नहीं खोज निकाला।'
You may also like
रिलीज से पहले ही फिल्म War 2 कमा लेगी इतने करोड़ रुपए! जान लें आप
कुंभाराम डैम के पास घास में लगी भीषण आग, 11 केवी लाइन में फॉल्ट से उठी चिंगारी, बारिश ने बचाया बड़ा हादसा
Rashifal 13 may 2025: इन राशियों के जातकों के लिए दिन होगा अच्छा, रूका काम आपका होगा पूरा, जाने क्या कहता हैं आपका राशिफल
Cyclone Shakti: शक्तिशाली चक्रवात 'शक्ति' का बंगाल में खतरा, जानिए किन इलाकों में होगा सबसे ज्यादा असर
WWE स्टार लिव मॉर्गन को मिला नया नाम, बैकलैश में साथी ने किया सम्मान