गुड़गांव : गुड़गांव में करीब 13 साल की लड़की को किडनैप कर रेप का मामला सामने आया है। पता चला कि आरोपी ने फर्जी आधार कार्ड से होटल में कमरा बुक कर वारदात की। इस मामले में पुलिस ने होटल संचालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया है।
रविवार को लड़की को किया गया किडनैप
मंगलवार को थाना सदर पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि रविवार को उसकी 13 वर्षीय बेटी का अपहरण कर लिया गया। बुधवार को पुलिस ने केस दर्ज किया। पुलिस ने लड़की को ढूंढ़ लिया। जांच में सामने आया है कि एक युवक दोस्ती के बहाने लड़की को होटल में ले गया और फिर उसके साथ रेप किया। पुलिस ने इस मामले में पॉक्सो एक्ट की धारा भी जोड़ी है।
15 दिन पहले एक मॉल में मिले थे दोनो
जांच में पता चला है कि आरोपी आर्यन और पीड़िता की मुलाकात एक मॉल में करीब 15 दिन पहले हुई थी। दोनों ने आपस में इंस्टाग्राम आईडी शेयर कर ली और फिर एक दूसरे से बात करने लगे। आर्यन रविवार को पीड़िता को होटल में ले गया। उसने लड़की के फर्जी आधार कार्ड से होटल में कमरा किराए पर लिया और फिर वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि होटल मालिक रामफूल उर्फ राम निवासी सोनीपत ने बिना एम- आधार ऐप पर आधार चेक किए बिना हस्ताक्षर कराए और कमरा किराए पर दे दिया। पुलिस अब मामले की जांच कर रही है।
You may also like

कल का मौसम 05 नवंबर 2025: 12 राज्यों में बारिश का अलर्ट, दिल्ली-NCR में बादलों का डेरा, जानें अपने प्रदेश का हाल

बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी, तेजस्वी यादव होंगे मुख्यमंत्री: ब्रजेश कठेरिया

पैरा खिलाड़ियों को खेल रत्न अवार्ड देने के लिए जल्द सही मानदंड बनाए केंद्र : हाई कोर्ट

द. अफ्रीकी बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस चोट से पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर

छत्तीसगढ़: नक्सलियों की अवैध हथियार-निर्माण फैक्ट्री ध्वस्त, भारी मात्रा में हथियार बरामद




