खाने के साथ-साथ अपने दर्शकों को जमकर हंसाने वाला शो 'लाफ्टर शेफ्स 2' खूब चर्चा में रहता है। होस्ट भारती सिंह के इस शो में लजीज पकवानों से ज्यादा पेट गुदगुदा देने वाली बातों का छौंका लगता है। इस शो के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो वायरल हो रहे हैं। एक में दिखाया गया है कि रिएलिटी शो 'बिग बॉस 18' के सेकेंड रनरअप रजत दलाल मेहमान बनकर आए हैं और कृष्णा अभिषेक उनकी खिल्ली उड़ाते हैं। दूसरे प्रोमो में सभी कंटेस्टेंट्स भैंसी का दूध निकालने की कोशिश करते हैं, जिसमें सबका पसीना छूट जाता है।Laughter Chefs 2 के प्रोमो में दिखाया गया है कि भारती सिंह शो में रजत दलाल का स्वागत करती हैं। उन्हें देखकर उनके दोस्त एल्विश यादव की खुशी देखते ही बनती है। इसके बाद कृष्णा अभिषेक मजाक में कहते हैं, 'इनके वीडियोज में देखा होगा ये कहते हुए कि 'मैं तुझे देख लूंगा...' और आप इनको देख लीजिए कि ये कहां पर क्या कर रहे हैं!' दरअसल, रजत अपने दोस्त एल्विश की खाना बनाने में मदद कर रहे थे और सिलबट्टे पर कुछ पीस रहे थे। रजत दलाल का कृष्णा अभिषेक ने उड़ाया मजाक इस टास्क से कंटेस्टेंट्स की सिट्टी-पिट्टी गुम इसके अलावा मेकर्स ने एक और प्रोमो जारी किया है। इसमें कुछ भैंस सेट पर नजर आ रही हैं। जज हरपाल सिंह बताते हैं कि सभी कंटेस्टेंट्स को भैंसी का दूध खुद निकालना है। ये सुनकर कृष्णा अभिषेक से लेकर अंकिता लोखंडे तक चौंक जाती हैं। निया शर्मा और रीम शेख चिल्लाने लगती हैं। निया ने कहा, 'मुझे उठाकर फेंक देगी, मैं कहीं और ही मिलूंगी।' जब अंकिता दूध निकालने लगती हैं तो कृष्णा मजाक में कहते हैं, 'खदान से कोयला बहुत निकाला है अब दूध निकालो भैया।' यहां तक कि भारती सिंह भी डर जाती हैं।
You may also like
सोना हो गया सस्ता, चांदी की कीमत में भी आई गिरावट
अमेरिकी सैन्य विश्लेषक ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया निर्णायक जीत, कहा- भारत ने सीमित समय में लक्ष्य हासिल किया
चीनी सरकारी मीडिया के खिलाफ भारत का एक्शन, फर्जी खबर फैलाने पर एक्स अकाउंट ब्लॉक
India's Digital Action On Turkiye : अब तुर्की पर एक्शन, सरकारी टीवी चैनल टीआरटी वर्ल्ड का सोशल मीडिया हैंडल भारत में बैन
South Direction Vastu Tips : घर की दक्षिण दिशा में आज ही रखें ये 5 खास चीजें, चुंबक की तरह खींचा चला आएगा धन