एकता आर कपूर ने अपने कॉटेंट से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कई बार बदलाव किए हैं। टीवी से लेकर फिल्मों और OTT तक, वो हर प्लेटफॉर्म पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं और दर्शकों को हमेशा कुछ नया देने में आगे रही हैं। उन्होंने कई यादगार शोज दिए हैं, लेकिन उनका सबसे फेमस शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' आज भी भारतीय टेलीविजन का एक लीजेंडरी शो माना जाता है। दशकों बाद भी भारतीय दर्शक इस आइकॉनिक शो से आज तक गहराई से जुड़े हुए हैं। हाल ही में, एकता कपूर ने इस शो की यादों को ताजा करते हुए एक हिंट दिया। हालांकि, लोगों पर 'नागिन 7' का भूत चढ़ा नजर आ रहा है।एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अलग-अलग मूड्स में दिख रही हैं। बैकग्राउंड में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' का वो आइकॉनिक ट्यून बज रहा था, जिससे उन्होंने एक बड़ा हिंट दिया और फैंस के बीच भारी एक्साइटमेंट पैदा कर दी। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'यादों की धुन' लोगों ने पूछा- अरे नागमाता, कब करोगी नागिन 7 को लॉन्चहालांकि, इस पोस्ट पर लोगों ने 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' के लिए तो नहीं 'नागिन 7' को लेकर जरूर सवाल किए हैं। एक ने पूछा- नागिन 7 कब, नागमाता उत्तर दीजिए। एक और ने कहा- हमें नागिन 7 का टीजर देखना है। एक और ने कहा- आप नागिन के फैन्स के साथ इमोशनली खेल रही हो। वहीं एक और ने कहा- नागिन 7 और सिर्फ नागिन 7। एक यूजर ने कहा- अरे नागमाता, कब करोगी नागिन 7 को लॉन्च, वेट नहीं हो रहा। अंतरराष्ट्रीय एमी डायरेक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गयाइसके अलावा, एकता कपूर को 51वें इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में कला और मनोरंजन के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें अंतरराष्ट्रीय एमी डायरेक्टरेट पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। साथ ही, उन्हें भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान, पद्म श्री से भी नवाजा गया है। स्मृति ईरानी के कमबैक की चर्चाबता दें कि हाल ही में खबर आई थी कि एकता कपूर अपने पॉप्युलर टीवी सीरियल 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' पर अब लिमिटेड वेब सीरीज बनाने की प्लानिंग कर रही हैं। इसमें स्मृति ईरानी एक बार फिर से तुलसी वीरानी का किरदार निभाती नजर आएंगी। 'पिंकविला' की रिपोर्ट में बताया गया था कि एकता कपूर इन दिनों तुलसी और मिहिर की जोड़ी को लिमिटेड सीरीज के तौर पर लाने के लिए जुटी हुई हैं। वहीं कहा जा रहा है कि इस शो में स्मृति ईरानी इस सीरीज से पर्दे पर वापसी कर सकती हैं। राज्य को फिल्म हब बनाने की योजनाइसके अलावा, एकता कपूर ने हाल ही में मुंबई में हुए WAVES समिट 2025 में मध्य प्रदेश फिल्म टूरिज़्म पॉलिसी 2025 लॉन्च की। इस समिट में उन्होंने मध्य प्रदेश की फिल्म इंडस्ट्री की शानदार संभावनाओं की तारीफ की और वहां की खूबसूरत लोकेशंस और सांस्कृतिक धरोहर को बढ़ावा देने की बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि राज्य को फिल्म हब बनाने की योजना को पूरा करने के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है। एकता कपूर, जो हमेशा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कुछ नया और अलग करती आई हैं, उन्होंने इस पहल से अपने करियर में एक और सफलता का अध्याय जोड़ा है।
You may also like
IPL 2025: SRH के दो स्टार खिलाड़ियों की चोट, इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया में अचानक खुला बड़ा मौका!
रोहित ने सिडनी टेस्ट से हटने के बाद संन्यास लेने का फैसला किया होगा : कैफ
IPL 2025: बदल सकता है फाइनल का वेन्यू, दिल्ली में भी हो सकते हैं प्लेऑफ के मुकाबले
मिलावटखोरी सामाजिक अपराध, चौराहों पर लगाई जाएं मिलावटखोरों की तस्वीरें : सीएम योगी
सशक्त नेतृत्व और स्पष्ट नीतियों के कारण पूरा हो पाया 'ऑपरेशन सिंदूर' : सीएम पुष्कर धामी