टीवी की दुनिया के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में नया ट्विस्ट आने वाला है। वैसे भी बीते कुछ दिनों से शो में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है, जिस कारण इसके फैंस स्क्रीन्स से नजर नहीं हटा पा रहे हैं। लेकिन अब इसकी कहानी में कुछ ऐसा हो रहा है, जिससे अरमान और अभिरा के फैंस का दिल छलनी हो सकता है। अभिरा और अरमान की बेटी पूकी घर आ गई है। लेकिन पिता को यकीन नहीं है कि अभिरा अपनी नवजात बच्ची की देखभाल कर पाएगी।हाई-वोल्टेज ड्रामा के बीच, मेकर्स ने शो की कहानी में 5-7 साल का लीप लेने की तैयारी की है। यानी अब कहानी 5-7 साल आगे बढ़ जाएगी। जाहिर तौर पर ऐसे में अमरान और अभिरा की बच्ची भी बड़ी हो जाएगी। लेकिन इसके साथ ही एक बड़ा झटका ये होगा कि अभिरा और अरमान की राहें जुदा हो जाएंगी। बच्ची को लेकर अभिरा पर बौखलाया अरमानसमृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के नए प्रोमो में हमें इसकी झलक भी देखने को मिलती है। हम देखते हैं कि पूकी के बीमार होने पर अभिरा परेशान हो जाती है। तभी अरमान की एंट्री होती है और वह अभिरा को खूब बुरा-भला कहता है। अरमान इतना बौखला जाता है कि वह अभिरा की काबिलियत और उसके मातृत्व पर सवाल उठाता है। अरमान ने अभिरा से छीन ली बच्ची, उठाए सवालप्रोमो में हमें आगे देखने को मिलता है कि अरमान नाराज होकर गुस्से में अभिरा से बच्ची को बेरहमी से छीन लेता है। वह कहता है कि शायद पूकी, रूही के साथ कंफर्टेबल नहीं है। अभिरा का पूकी के साथ कोई कनेक्शन नहीं है, क्योंकि अभिरा ने इसे जन्म नहीं दिया है। अभिरा अपनी ही बच्ची के लिए अजनबी है।' 5-7 साल आगे बढ़ेगी कहानी, अलग-अलग रहेंगे अरमान और अभिराजाहिर है अरमान से ऐसी दिल तोड़ने वाली बातें सुनकर अभिरा बिखर जाती है। अब ऐसा लग रहा है कि बच्ची के कारण दोनों के रिश्तों में यह खटास बढ़ती चली जाएगी और इसी का अंत दोनों के अलगाव से होगा। रिपोट्स के मुताबिक, 'ये रिश्ता क्या कहलता है' के मेकर्स शो की कहानी को 5-7 साल आगे बढ़ाने वाले हैं। पूकी बड़ी हो जाएगी, जबकि अरमान और अभिरा अलग-अलग रहने लगेंगे। अरमान को अपने दूसरे बच्चे के साथ पोद्दार हाउस में रहना होगा, वहीं अभिरा उनसे बहुत दूर रहेगी। शो में आएगी नई नैनी, उर्वा रुमानी निभाएंगी पूकी का रोलमेकर्स शो में पूकी की नई नैनी की भी एंट्री करवाने वाले हैं। यह ट्विस्ट भी दर्शकों को चौंकाने वाला होगा। खबर यह भी है कि एक्ट्रेस उर्वा रुमानी अब लीप के बाद 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में पूकी की भूमिका निभाएंगी।
You may also like
भारत-पाकिस्तान संघर्ष: ट्रंप के दौर में अमेरिकी विदेशी नीति में कितना दम और कितना भ्रम?
RSSB भर्ती परीक्षा शेड्यूल जारी: 2 जून से 13 जून तक होंगी 19 परीक्षाएं, 28 विभागों में 13,252 पदों पर होगी भर्ती
यूनाइटेडहेल्थ ग्रुप के सीईओ एंड्रयू विट्टी का अचानक इस्तीफा, शेयरों में 17% गिरावट, 2025 का वित्तीय पूर्वानुमान निलंबित!
रणथंभौर में बाघ के हमले के बाद सरिस्का में हाई अलर्ट! गर्मी के कारण आक्रामक हो रहे हैं वन्यजीव, पर्यटकों को सचेत रहने की चेतावनी
सोने चांदी के भाव 14 मई 2025, कीमतों में आईं गिरावट, जानिए वाराणसी, मध्य प्रदेश समेत अपने शहर के नए रेट