Next Story
Newszop

डोनाल्ड ट्रंप को बड़ी कामयाबी... पुतिन और जेलेंस्की के साथ करेंगे त्रिपक्षीय शिखर वार्ता, यूक्रेन में निकलेगी शांति की राह!

Send Push
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं से वाइट हाउस में मुलाकात की है। बीते हफ्ते ट्रंप ने अलास्का में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक की थी। ट्रंप की ये बैठकें रूस और यूक्रेन में फरवरी, 2022 से चल रहे युद्ध को रोकने का रास्ता तलाश करने के लिए हैं। इस दिशा में सोमवार की जेलेंस्की-ट्रंप मुलाकात के बाद बड़ी उम्मीद बंधी है। ट्रंप ने ऐलान किया है कि जल्दी ही पुतिन और जेलेंस्की आमने-सामने बैठकर बात कर सकते हैं।



अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि वह यूक्रेन में युद्ध समाप्त करने के लिए रूसी और यूक्रेनी राष्ट्रपतियों के बीच आमने-सामने की बातचीत की व्यवस्था करेंगे। ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल प्लेटफॉर्म पर लिखा कि वोलोडिमिर जेलेंस्की और सात यूरोपीय नेताओं के साथ वाइट हाउस में बैठक के बाद उन्होंने रूसी राष्ट्रपति पुतिन से त्रिपक्षीय बैठक पर बात की है।



पुतिन जेलेंस्की से मिलने के इच्छुक!ट्रंप ने कहा कि मैंने राष्ट्रपति पुतिन और राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बैठक की व्यवस्था शुरू कर दी है, जिसके लिए एक स्थान निर्धारित किया जाएगा। इस बैठक की मेजबानी खुद डोनाल्ड ट्रंप करेंगे। ट्रंप ने बताया कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, विदेश मंत्री मार्को रुबियो और विशेष दूत स्टीव विटकॉफ इस संबंध में मास्को और कीव के साथ समन्वय कर रहे हैं।



एक सूत्र के अनुसार, जेलेंस्की और यूरोपीय नेताओं के साथ अपनी बैठक के दौरान ट्रंप ने पुतिन को फोन करने के लिए ब्रेक लिया। इस फोन कॉल के दौरान पुतिन ने ट्रंप को जेलेंस्की से मिलने की अपनी इच्छा के बारे में बताया। चार दिन पहले ही 15 अगस्त को ट्रंप ने अलास्का के एंकोरेज सैन्य बेस में पुतिन से मुलाकात कर यूक्रेन में युद्धविराम पर चर्चा की है।



Video

जेलेंस्की ट्रंप की मुलाकातडोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को वाइट हाउस में जेलेंस्की के अलावा ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर, फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की जियोर्जिया मेलोनी, जर्मन चांसलर फ्रेडरिक मर्ज, फ़िनलैंड के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर स्टब, नाटो महासचिव मार्क रूट और यूरोपीय आयोग की प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लोयेन से बातचीत की है।



ट्रंपने बताया कि उन्होंने यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी के साथ-साथ अमेरिका के साथ समन्वय में यूरोपीय देशों की ओर से दी जाने वाली गारंटियों पर चर्चा की।यूक्रेन में सीजफायर को लेकर ट्रंप ने कहा कि किसी भी शांति समझौते में अमेरिका यूक्रेन को सुरक्षा गारंटी देने में शामिल होगा और इसे पूरी तरह सुनिश्चित किया जाएगा।

Loving Newspoint? Download the app now