कोलंबो: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को महिला वर्ल्ड कप के मुकाबले में 88 रन से मात दे दी। इसी के साथ पाकिस्तान के ऊपर भारत का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड 12-0 हो चुका है। इस मैच में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच गर्मा गर्मी देखने को मिली। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और पाकिस्तान की स्पिनर नशरा संधू के बीच मैदान पर एक छोटा सा बवाल हो गया।
पाकिस्तानी स्पिनर दिखा रही थी आंख 22वें ओवर के बाद हुई यह घटना तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई। उस समय हरमनप्रीत 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रही थीं। उन्होंने गेंद को जमीन की तरफ धकेलने की कोशिश की लेकिन संधू ने उसे रोक लिया। इसके बाद संधू ने हरमनप्रीत को डराने के लिए उन्हें घूरना शुरू कर दिया। हालांकि भारतीय कप्तान ने इस पर कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बजाय उन्होंने भी संधू को शांत भाव से घूरकर जवाब दिया। हरमनप्रीत की इस प्रतिक्रिया का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया ने बनाए 247 रन
भारत की टीम इस मैच में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हरलीन देओल की 65 गेंदों में खेली गई 46 रन की संयमित पारी ने मध्य ओवरों में टीम को स्थिरता दी। वहीं, ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को 250 रन के करीब पहुंचाया। पाकिस्तानी स्पिनर नशरा संधू ने इस मैच में एक विकेट लिया। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया जिन्होंने 37 गेंदों में 32 रन बनाए थे।
नहीं मिलाया कप्तानों ने हाथकप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान अपनी पाकिस्तानी समकक्ष फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। एशिया कप में हाल ही में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उसी चलन को अब हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप में भी जारी रखा है।
पाकिस्तानी स्पिनर दिखा रही थी आंख 22वें ओवर के बाद हुई यह घटना तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गई। उस समय हरमनप्रीत 21 गेंदों पर 16 रन बनाकर खेल रही थीं। उन्होंने गेंद को जमीन की तरफ धकेलने की कोशिश की लेकिन संधू ने उसे रोक लिया। इसके बाद संधू ने हरमनप्रीत को डराने के लिए उन्हें घूरना शुरू कर दिया। हालांकि भारतीय कप्तान ने इस पर कोई आक्रामक प्रतिक्रिया नहीं दी। इसके बजाय उन्होंने भी संधू को शांत भाव से घूरकर जवाब दिया। हरमनप्रीत की इस प्रतिक्रिया का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Harmanpreet Kour Said - " Bhosdi ki Chinnal" ..... thank me later#INDWvPAKW #ICCWomensWorldCup2025 #Harmanpreet pic.twitter.com/a6LnU30wXO
— Asia Voice 🎤 (@Asianewss) October 5, 2025
टीम इंडिया ने बनाए 247 रन
भारत की टीम इस मैच में 247 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। हरलीन देओल की 65 गेंदों में खेली गई 46 रन की संयमित पारी ने मध्य ओवरों में टीम को स्थिरता दी। वहीं, ऋचा घोष ने 20 गेंदों में 35 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर भारत को 250 रन के करीब पहुंचाया। पाकिस्तानी स्पिनर नशरा संधू ने इस मैच में एक विकेट लिया। उन्होंने जेमिमा रोड्रिग्स को आउट किया जिन्होंने 37 गेंदों में 32 रन बनाए थे।
नहीं मिलाया कप्तानों ने हाथकप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस के दौरान अपनी पाकिस्तानी समकक्ष फातिमा सना से हाथ नहीं मिलाया। एशिया कप में हाल ही में भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था। उसी चलन को अब हरमनप्रीत ने वर्ल्ड कप में भी जारी रखा है।
You may also like
बेरोजगारी घटी, लेकिन सैलरी का सच आपको रुला देगा!
BTSC Vacancy 2025: बिहार में 1100+ पदों पर निकली वर्क इंस्पेक्टर की भर्ती, महीने की सैलरी 1.12 लाख तक
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पर उठाए सवाल, सरकार पर लगाया भेदभाव का आरोप
अमेरिका में एक और भारतीय मूल के व्यक्ति की गोली मारकर हत्या
GATE 2026 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज, जानें प्रक्रिया और शुल्क