पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम को महिला वर्ल्ड कप में लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है। बुधवार को कोलंबो में हुए 9वें लीग मैच में डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने फातिमा सना की अगुवाई वाली टीम को 107 रनों से करारी शिकस्त दी। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 9 विकेट पर 221 रन बनाए जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 36.3 ओवरों में मात्र 114 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस हार के साथ ही पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।
पाकिस्तान की टीम की तीसरी हारयह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार है। अब तक खेले गए तीन मैचों में से पाकिस्तान को बांग्लादेश, भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है। इस स्थिति में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो गया है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी चार लीग मैच जीतने होंगे। साथ ही यह भी जरूरी है कि लीग चरण में चार से ज्यादा टीमें चार से ज्यादा मैच न जीत पाएं।
कैसा है पाइंट्स टेबल का हाल?
फिलहाल भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो-दो मैच जीते हैं। पाकिस्तान को अपने अगले लीग मैच में अगले बुधवार 15 अक्टूबर को कोलंबो में इंग्लैंड का सामना करना है। इसके बाद 18 अक्टूबर को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड से भिड़ना है। पाकिस्तान के आखिरी दो लीग मैच 21 और 24 अक्टूबर को क्रमश दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेले जाएंगे।
पाकिस्तान की शर्मनाक हारपाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ की थी जिसमें उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अपने दूसरे लीग मैच में 5 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि उनके बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे। भारत द्वारा दिए गए 248 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 43 ओवरों में केवल 159 रन ही बना सका और 88 रनों से मैच हार गया।
पाकिस्तान की टीम की तीसरी हारयह टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार है। अब तक खेले गए तीन मैचों में से पाकिस्तान को बांग्लादेश, भारत और ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार मिली है। इस स्थिति में पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल हो गया है। टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बाकी बचे सभी चार लीग मैच जीतने होंगे। साथ ही यह भी जरूरी है कि लीग चरण में चार से ज्यादा टीमें चार से ज्यादा मैच न जीत पाएं।
कैसा है पाइंट्स टेबल का हाल?
फिलहाल भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने अपने दो-दो मैच जीते हैं। पाकिस्तान को अपने अगले लीग मैच में अगले बुधवार 15 अक्टूबर को कोलंबो में इंग्लैंड का सामना करना है। इसके बाद 18 अक्टूबर को इसी मैदान पर न्यूजीलैंड से भिड़ना है। पाकिस्तान के आखिरी दो लीग मैच 21 और 24 अक्टूबर को क्रमश दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ खेले जाएंगे।
पाकिस्तान की शर्मनाक हारपाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ की थी जिसमें उन्हें 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अपने दूसरे लीग मैच में 5 अक्टूबर को भारत के खिलाफ पाकिस्तान की टीम ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था। हालांकि उनके बल्लेबाज लक्ष्य का पीछा करने में नाकाम रहे। भारत द्वारा दिए गए 248 रनों के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान 43 ओवरों में केवल 159 रन ही बना सका और 88 रनों से मैच हार गया।
You may also like
Action Taken In IPS Y Puran Kumar Suicide Case : आईपीएस वाई पूरन कुमार सुसाइड केस में हरियाणा के डीजीपी समेत 14 अफसरों पर एफआईआर
सुप्रीम कोर्ट में 'जूताकांड' के बाद CJI गवई ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो भी हुआ
मुंबई पुलिस ने दायर की जीशान सिद्दीकी और क्रिकेटर रिंकू सिंह को धमकी देने वाले आरोपी के खिलाफ चार्जशीट
फिलीपींस में आया 7.6 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
बीवी तो बीवी सास भी करती थी दामाद` के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान