क्रिकेट प्रेमियों के लिए मौजूदा समय में रोमांच की कोई कमी नहीं है। एक के बाद एक लीग और सीरीज फैंस को रोमांचित करेंगे। बता दें मौजूदा समय में फैंस आईपीएल का लुत्फ उठा रहे हैं।
उसके बाद भारत बनाम इंग्लैड सीरीज इसके अलावा और भी कई सीरीज फैंस के लिए रोमांच का धमाका लेकर आने वाली है।
इसी बीच इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए 15 सदस्यीय टीम (TEAM) का आधिकारिक ऐलान हो गया है। जिसमें 6 बल्लेबाज और 4 ऑलराउंडर को शामिल किया गया है।
इंग्लैंड में होने वाले मैच के लिए हुआ TEAM का ऐलान
दरअसल हम यहां पर किसी और नहीं बल्कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2023-25) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात कर रहे हैं। WTC 2023-25 फाइनल के लिए टीम का ऐलान हो चुका है। WTC फाइनल का आगाज 11 जून को लंदन के लॉर्ड्स में होगा।
जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी। बता दें इसके लिए केवल ऑस्ट्रेलिया ही नहीं बल्कि साउथ अफ्रीका की टीम का भी ऐलान हो चुका है। बात दें WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की कमान पैट कमिंस को सौंपी गई है तो वहीं अफ्रीकी टीम की बागडोर टेम्बा बावुमा को मिली है।
इन 6 बल्लेबाजों को मिली टीम में जगह
बता दें WTC फाइनल में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने टीम को जीत दिलाने के लिए 6 बल्लेबाजों को जगह दी है। ये 6 खिलाड़ी टीम को एक बार फिर से टीम को WTC फाइनल में जीत दिलाने के इरादे से इंग्लैंड की धरती पर उतरेंगे, जिनमें स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, सैम कोंस्टास, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी और उस्मान ख्वाजा शामिल हैं। ये सभी ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज हैं। इसमें सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ओपनिंग करते नजर आएंगे।
ये 4 ऑलराउंडर बल्लेबाजी-गेंदबाजी दोनो में बिखेरेंगे जलवा
वहीं अगर ऑलराउंडर की बात की जाए तो बतौर ऑलराउंडर 4 स्टार खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है। ये खिलाड़ी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनो में ही अपना जलवा दिखाकर मैच को जिताने का हुनर रखते हैं। बता दें पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर और मार्नस लाबुशेन भी टीम में शामिल हैं। कप्तान पैट कमिंस जितनी तेजी से विकेट चटकाते हैं वह उतनी ही चतुराई से टीम के लिए रन चुराते हैं।
WTC FINAL 2025 के लिए साउथ अफ्रीका का स्क्वाड
टेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी ज़ोरज़ी, एडेन मार्कराम, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कैगिसो रबाडा, केशव महाराज, रयान रिकेलटन, सेनुरन मुथुसामी और डेन पैटर्सन।
WTC FINAL 2025 के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, मैट कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर।
You may also like
यूएन में 'अंतरराष्ट्रीय वेसाक दिवस' पर विशेष पैनल का आयोजन, भारत ने की मेजबानी
एआई और डीपफेक मामले पर आज सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने जयपुर की खुली जेल योजना को दी हरी झंडी, जानिए इससे दोषियों को क्या मिलेगा लाभ ?
उदयपुर में 1 करोड़ रुपये का गांजा पकड़ा, विशाखापट्टनम से लाई जा रही थी नशे की बड़ी खेप
'उन्हें कोई पछतावा नहीं था'- विराट कोहली के टेस्ट रिटायरमेंट पर बोले रवि शास्त्री