दिवाली का त्योहार आने से पहले ही उत्तर प्रदेश के करीब15लाख सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है! मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी पात्र कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा देते हुए बोनस देने का ऐलान कर दिया है,जिससे त्योहारों का मज़ा दोगुना होने वाला है।मुख्यमंत्री योगी ने इसे कर्मचारियों की मेहनत और लगन का सम्मान बताते हुए कहा कि प्रदेश की तरक्की में उनकी भूमिका बहुत अहम है और सरकार उनके और उनके परिवार के कल्याण के लिए हमेशा तैयार है।तो आखिर कितना पैसा खाते में आएगा?सरकार के इस फैसले के बाद,हर एक पात्र कर्मचारी को₹6,908का बोनस दिया जाएगा। यह बोनस₹7,000की अधिकतम मासिक सैलरी के आधार पर30दिनों के वेतन के बराबर होता है।किन्हें मिलेगा यह दिवाली का तोहफा?यह बोनस उन सभी अराजपत्रित (Non-Gazetted)कर्मचारियों को मिलेगा जो:पे-मैट्रिक्स लेवल-8 (यानी4800ग्रेड-पे) तक की सैलरी पाते हैं।इसमें राज्य सरकार के कर्मचारी,सरकारी सहायता पाने वाले स्कूलों और टेक्निकल संस्थानों के कर्मचारी,नगर निगम जैसे स्थानीय निकायों और जिला पंचायतों के कर्मचारी शामिल हैं।इसके अलावा,सरकारी विभागों के दिहाड़ी मजदूरों को भी इस बोनस का लाभ मिलेगा।सरकार पर कितना बोझ पड़ेगा?इस फैसले से सरकार के खजाने पर लगभग₹1,022करोड़का बोझ पड़ेगा,लेकिन इससे14.82लाख कर्मचारियों और उनके परिवारों के चेहरों पर जो मुस्कान आएगी,वो अनमोल है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि यह पैसा दिवाली से पहले हर हाल में कर्मचारियों के खाते में पहुँच जाना चाहिए,ताकि वे खुशी और उल्लास के साथ अपना त्योहार मना सकें।
You may also like
फर्रुखाबाद जिले में दीपावली के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों में बर्न वार्ड सक्रिय
IPL 2026: 5 ऐसे बड़े खिलाड़ी जिन्हें रिलीज कर सकती है राजस्थान रॉयल्स
महिंद्रा की इन 2 गाड़ियों ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 3 जगह किया कमाल
Bigg Boss 19 LIVE: नेहल के कपड़ों पर कॉमेंट करने पर मालती के खिलाफ होंगे घरवाले, तान्या की कॉमेडी से गूंजी हंसी
हरियाणा : रेवाड़ी में बदमाशों के हौसले बुलंद, घर के बाहर खड़ी दो मोटरसाइकिल जलाया