News India Live, Digital Desk: हिंदी सिनेमा में लगभग तीन दशक से सक्रिय दिग्गज अभिनेता परेश रावल के बाद अब 1990 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘आशिकी’ की स्टार अनु अग्रवाल ने भी खुद का यूरिन पीने की प्रैक्टिस का खुलासा किया है। हाल ही में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल एक वीडियो में अनु अग्रवाल ने इस प्रैक्टिस के बारे में विस्तार से बताया।
एक इवेंट के दौरान मीडिया से बातचीत में अनु ने कहा, “मैंने खुद भी अपना यूरिन पिया है। इसे योग में ‘आम्रोली’ कहा जाता है, जो हठ योग की एक मुद्रा है। यह एक बहुत ही फायदेमंद अभ्यास है।” अनु के अनुसार, यूरिन का पूरा हिस्सा नहीं, बल्कि बीच का हिस्सा उपयोग में लाया जाता है, जिसे पारंपरिक तौर पर ‘अमृत’ माना गया है।
उन्होंने आगे बताया कि यह प्रैक्टिस एंटी-एजिंग और झुर्रियों से बचाव में कारगर है। शारीरिक लाभों के अलावा यह मानसिक और भावनात्मक स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी है। जब उनसे इस अभ्यास को लेकर विज्ञान की असहमति पर सवाल किया गया, तो अनु ने कहा, “विज्ञान सिर्फ 200 साल पुराना है, जबकि योग हजारों वर्षों से अपनी प्रभावशीलता सिद्ध कर चुका है। मैं योग की परंपराओं पर पूरी तरह भरोसा करती हूं।”
गौरतलब है कि 1999 में हुए एक गंभीर एक्सीडेंट के बाद अनु अग्रवाल 29 दिनों तक कोमा में थीं, जिसके बाद उनकी याददाश्त चली गई थी। इस दुर्घटना के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री छोड़कर योग और अध्यात्म का रास्ता चुना। 1996 के बाद अनु किसी फिल्म में नजर नहीं आईं और अब योग तथा स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने में सक्रिय हैं।
You may also like
राजाओं को कमजोर करने के लिए अंग्रेज चलते थे बड़ी चाल.. इज्जत के डर से रहना पड़ता था चुप 〥
जया किशोरी का चेहरा इतना ग्लो क्यों करता है? जाने उनकी दमकती स्किन का राज 〥
देशभर के मकान मालिकों के लिये बडी खबर! सुप्रीम कोर्ट का अहम फैसला-क्लिक करके जानें 〥
पेट्रोल पंप पर लोग देखते रह जाते हैं जीरो, तेल डालने वाला ऐसे लगा जाता है चूना 〥
मैच्योर महिलाओं की अपेक्षाएं: जानें क्या चाहती हैं वे अपने पार्टनर से