अगली ख़बर
Newszop

Azam Khan: आजम खान और पत्नी के लिए नई मुश्किल, स्कूल की मान्यता लेने में फर्जीवाड़ा करने के केस में आरोप तय

Send Push

रामपुर। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान के लिए मुश्किल खत्म नहीं हो रही हैं। बीते दिनों ही आजम खान जेल से छूटे। अब रामपुर के एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्कूल की मान्यता लेने में फर्जीवाड़ा करने के केस में आजम खान के खिलाफ आरोप तय किए हैं। आजम खान के साथ ही कोर्ट ने उनकी पत्नी तजीन फातिमा और रामपुर के बीएसए दफ्तर के क्लर्क के खिलाफ भी आरोप तय किए। कोर्ट में अब इस मामले में 10 नवंबर को सुनवाई होगी। आजम खान, तजीन फातिमा और क्लर्क के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज के इस्तेमाल और आपराधिक साजिश का आरोप है।

आजम खान, तजीन फातिमा और बीएसए दफ्तर के क्लर्क के खिलाफ प्राइवेट स्कूल की मान्यता लेने के लिए फर्जीवाड़ा करने का केस साल 2019 में दर्ज हुआ था। आजम खान और पत्नी तजीन फातिमा पर आरोप लगा है कि उन्होंने रामपुर पब्लिक स्कूल की मान्यता लेने के लिए दूसरे स्कूल को दी गई फायर विभाग के एनओसी का इस्तेमाल किया। इस मामले में बीएसए दफ्तर के बाबू पर आजम खान और तजीन फातिमा के फर्जीवाड़े में शामिल होने का आरोप लगा है। कोर्ट ने अगर इस मामले में सजा सुनाई, तो आजम खान और उनकी पत्नी के लिए मुश्किल बढ़ सकती है।

image

कई मामलों में आजम खान जेल भेजे गए थे। बीते दिनों ही जमानत मिलने के बाद आजम खान सीतापुर जेल से बाहर आए। आजम खान को जौहर यूनिवर्सिटी के लिए सरकार जमीन पर कब्जा करने, लाइब्रेरी की किताबें चुराने, बेटे अब्दुल्ला आजम की दो जन्मतिथि के अलावा बकरी चोरी तक के आरोपों का सामना करना पड़ रहा है। आजम खान का कहना है कि उन पर लगे आरोप गलत हैं और राजनीतिक कारणों से परेशान किया जा रहा है। सपा की सरकार रहते आजम खान बहुत कद्दावर मंत्री हुआ करते थे। अखिलेश यादव की सरकार में आजम खान को नगर विकास का जिम्मा मिला था। आजम खान अपने विवादित बयानों के लिए भी चर्चा में रहे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में जब सपा और बीएसपी का गठजोड़ हुआ, उस वक्त आजम खान ने भाषण देते कहा था कि चुनाव जीतने के बाद रामपुर के डीएम से मायावती के जूते साफ कराएंगे।

The post Azam Khan: आजम खान और पत्नी के लिए नई मुश्किल, स्कूल की मान्यता लेने में फर्जीवाड़ा करने के केस में आरोप तय appeared first on News Room Post.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें