बेंगलुरु। कर्नाटक में आए दिन सीएम बदलने की चर्चा चलती है। ऐसा ही एक बार फिर हो रहा है। कर्नाटक की स्थानीय मीडिया का मानना है कि सिद्धारामैया सरकार में डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार जल्दी ही सीएम बनने जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 21 या फिर 26 नवंबर 2025 को डीके शिवकुमार कर्नाटक के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं। वहीं, डीके शिवकुमार के सीएम बनने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर मौजूदा सीएम सिद्धारामैया नाराज होते दिखे।
डीके शिवकुमार के कर्नाटक का सीएम बनने की अटकलों की वजह ये है कि सिद्धारामैया सरकार को सत्ता में आए ढाई साल पूरे हो रहे हैं। जब कर्नाटक में कांग्रेस ने 2023 का विधानसभा चुनाव जीता था, उस वक्त ये खबरें आई थीं कि कांग्रेस आलाकमान ने तय किया है कि ढाई-ढाई साल तक सिद्धारामैया और डीके शिवकुमार सीएम रहेंगे। हालांकि, कांग्रेस आलाकमान ने इन खबरों पर कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। वहीं, सिद्धारामैया ने हर बार यही कहा कि पूरे पांच साल तक वो ही कर्नाटक के सीएम रहने वाले हैं। अब एक बार फिर जब डीके शिवकुमार के सीएम बनने की अटकलों ने जोर पकड़ा, तो सिद्धारामैया मीडिया के सवाल पर चिढ़े नजर आए। उन्होंने पत्रकारों से पलटकर ये सवाल किया कि आपको ये बात किसने बताई, क्या शिवकुमार ने आपसे ये कहा?
अगर डीके शिवकुमार की बात करें, तो उन्होंने खुद के कर्नाटक का सीएम बनने के बारे में हमेशा ही अटकलों को गलत बताया है। वो हमेशा सीएम सिद्धारामैया के साथ मजबूती से खड़े नजर आते रहे हैं। शिवकुमार के भाई डीके सुरेश ने भी बीते दिनों कहा था कि ये किस्मत पर निर्भर है। वैसे शिवकुमार के करीबी विधायक और नेता आए दिन ये बयान देते रहे हैं कि डीके शिवकुमार कर्नाटक की सत्ता संभालेंगे। शिवकुमार अभी कर्नाटक कांग्रेस के भी अध्यक्ष हैं। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस के सरकार गठन के पहले डीके शिवकुमार और सिद्धारामैया के बीच सीएम पद को लेकर जो कथित खींचतान मची थी, उसका हल निकालने के लिए दोनों नेता दिल्ली भी गए थे।
The post DK Shivakumar: डीके शिवकुमार बनने वाले हैं कर्नाटक के सीएम?, अटकलों पर सवाल पूछने से नाराज हुए सिद्धारामैया appeared first on News Room Post.
You may also like

हरमनप्रीत कौर ने किया भांगड़ा प्रदर्शन, लेकिन जय शाह ने पैर छूने से रोका

विश्व कप विजेता महिला टीम पर देश को गर्व, अमिताभ बच्चन ने कहा- हम जीत गए

एक दिन के लिए पुलिस हटा दी जाए तो गुजरात में किसान भाजपा नेताओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटेंगे : केजरीवाल..!,

BCCI ने भारत की महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए भारी कैश प्राइज की घोषणा की, जानें डिटेल्स

महागठबंधन को फायदा और NDA को नुकसान, फिर भी नीतीश फायदे में, कौन है बिहार का चाणक्य 2.0? समझिए..!,




