हैदराबाद। विपक्ष को जेन जी Gen-Z ने एक और झटका दिया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (डूसू) में अध्यक्ष समेत 3 पदों पर जीत दर्ज करने के बाद अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में अपना परचम लहराया है। एबीवीपी ने सेवा लाल विद्यार्थी दल (एसएलवीडी) के साथ मिलकर हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ का चुनाव लड़ा। हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ में एबीवीपी-एसएलवीडी गठबंधन के शिव पालेपु ने अध्यक्ष पद जीत लिया। वहीं, देवेंद्र ने उपाध्यक्ष पद जीता। महासचिव पद पर श्रुति प्रिया और संयुक्त सचिव पद पर सौरभ शुक्ला की जीत हुई। एबीवीपी-एलएलवीडी गठबंधन की वीनस सांस्कृतिक सचिव चुनी गईं। वहीं, हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के खेल सचिव पद पर गठबंधन के ज्वाला ने कब्जा जमाया।
इससे पहले एबीवीपी ने बीते दिनों ही दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ में अध्यक्ष, महासचिव और संयुक्त सचिव के अहम पद जीते हैं। एबीपीवी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस के एनएसयूआई को जोरदार पटकनी दी थी। एनएसयूआई सिर्फ उपाध्यक्ष का पद हासिल कर सकी थी। इससे पहले एबीवीपी ने 2024 में पटना यूनिवर्सिटी, पंजाब यूनिवर्सिटी, जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी यानी जेएनयू, दिल्ली यूनिवर्सिटी और गुवाहाटी यूनिवर्सिटी समेत कई यूनिवर्सिटीज के छात्रसंघ चुनाव में परचम लहराया था। एबीवीपी ने अपनी सक्रियता बढ़ाई है। साथ ही यूनिवर्सिटीज के प्रशासन से बात कर छात्रों को होने वाला तमाम दिक्कतों को दूर भी कराया है। इसके साथ ही बीजेपी और एबीवीवी नेताओं की रणनीति ने भी छात्रसंघों में उसकी पैठ कराने में काफी मदद की है।
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ के बाद हैदराबाद छात्रसंघ में एबीवीपी की जीत से विपक्ष को जोरदार झटका लगना तय है। क्योंकि विपक्ष हाल के दिनों में लगातार जेन जी और युवा वर्ग का आह्वान करता रहा है कि वो बीजेपी और केंद्र सरकार के खिलाफ उठ खड़े हों। वहीं, दिल्ली यूनिवर्सिटी और हैदराबाद यूनिवर्सिटी के छात्रों ने हालांकि विपक्ष के आह्वान के खिलाफ अपना रुख जाहिर कर दिया है। एबीवीपी की दिल्ली और हैदराबाद यूनिवर्सिटी में जीत से बीजेपी को भी युवाओं में से ज्यादातर के अपने पक्ष में होने का पता चला है। जाहिर है इससे बीजेपी का मनोबल भी बढ़ेगा।
The post After DUSU ABVP Win In Hyderabad University: विपक्ष को जेन जी का एक और झटका!, डूसू के बाद अब एबीवीपी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लहराया जीत का परचम appeared first on News Room Post.
You may also like
ऑपरेशन 'व्हाइट बॉल' : पाकिस्तान के खिलाफ जीत के लिए भारत को 172 रन का लक्ष्य
बिहार: पटना में बोले कन्हैया कुमार, बेरोजगारी और निराशा की मार झेल रहे युवा
जीएसटी की कम दरों से लोगों को होगा फायदा, अर्थव्यवस्था होगी मजबूत: ओपी चौधरी
H-1B वीजा को लेकर 3 प्वाइंट्स में समझें ये जरूरी बातें, दूर हो जाएंगी वर्कर्स की सारी कंफ्यूजन
लिटन दास ने शाकिब अल हसन को पछाड़ बड़ी उपलब्धि अपने नाम की