नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के अलावा हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी वोट चोरी हुई। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए थे और कुछ सबूत भी पेश किए थे। अब द इंडियन एक्सप्रेस अखबार की पड़ताल में राहुल गांधी के कई सबूत गलत साबित हुए हैं। राहुल गांधी ने इन सबूतों में पलवल के दो घरों के नंबर दिए थे। राहुल गांधी ने दावा किया था कि एक घर में 501 और दूसरे में 66 वोटर दर्ज हैं।
अखबार ने पड़ताल की, तो पाया कि मकान नंबर 150 बीजेपी के जिला परिषद उपाध्यक्ष उमेश गुडराना का है। ये एक बड़ा प्लॉट है और यहां आपस में रिश्तेदार कई परिवार साथ रहते हैं। इसी तरह मकान नंबर 265 के बारे में अखबार ने पड़ताल की और देखा कि वो एक बड़ा इलाका है। जिसमें करीब 200 मकान और तीन स्कूल भी हैं। यहां रहने वाली किश्नी देवी और पवन ने बताया कि पूरे इलाके में पहले खेती होती थी। फिर यहां परिवारों ने घर बनाए और सभी घरों के नंबर 265 ही हैं। वहीं, बीजेपी नेता गुडराना के परिजनों ने बताया कि चार पीढ़ियां मकान नंबर 150 नंबर वाले प्लॉट में ही रहती हैं। जाहिर है कि इन सभी का नाम इसी नंबर के मकान पर दर्ज है।
राहुल गांधी ने ये दावा भी किया था कि हरियाणा की राय विधानसभा सीट पर ब्राजील की मॉडल की फोटो वाले कई वोटर आईडी हैं। जिनसे 10 बूथ पर 22 बार वोट डाले गए। अखबार ने अपनी पड़ताल में पाया कि सभी अलग-अलग महिलाएं हैं। जिनमें से एक का नाम स्वीटी, दूसरी का नाम मंजीत, तीसरी का नाम दर्शन जून और चौथी का नाम पिंकी है। इनमें से कुछ ने बताया कि फोटो गलत लगी है। इन सभी महिलाओं ने वोट चोरी के राहुल गांधी के दावे को गलत बताया। इससे पहले राहुल गांधी ने जब कर्नाटक और महाराष्ट्र में वोट चोरी के आरोपों के संबंध में सबूत दिए थे, तो उनमें से भी कई गलत निकले थे।
The post Rahul Gandhi Allegation: हरियाणा में वोट चोरी के पक्ष में राहुल गांधी की ओर से दिए सबूत गलत निकले!, जानिए मकान से लेकर वोटर आईडी तक की पड़ताल में क्या पता चला? appeared first on News Room Post.
You may also like

कौन हैं लेफ्ट की उम्मीदवार दानिश अली? JNU छात्र संघ चुनाव में जीता संयुक्त सचिव का पद

गाजीपुर में सरकारी आवास मिलने का झांसा देकर थमाया 3.5 लाख का फर्जी चेक, किसान दंपति से आभूषण ले गए ठग

इलाज के नाम पर 9 महीने के बच्चे को गर्म सलाखों से दागा

क्विंटन डिकॉक ने हर्शल गिब्स को पछाड़ा, डिविलियर्स और अमला निशाने पर

ऊंट परˈ कितने लोग थे, पैर देख बता देते थे. एक बिना वर्दी का सैनिक जिसने पाकिस्तान के छुड़ाएं छक्के﹒





