वॉशिंगटन। भारत के पड़ोस में युद्ध का नया मैदान बनने के आसार दिख रहे हैं। वजह ये कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान पर शासन कर रहे तालिबान को धमकी दी है। ट्रंप ने ये धमकी अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस को हासिल करने के लिए दी है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ पर डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान को ये धमकी दी। ट्रंप ने लिखा है कि अगर अफगानिस्तान ने बगराम एयरबेस को उसे बनाने वाले अमेरिका को वापस नहीं करता, तो बहुत खराब हो सकता है। यानी ट्रंप ने ये संकेत दे दिया है कि अमेरिका बगराम एयरबेस लेने के लिए अफगानिस्तान पर हमला कर सकता है! वहीं, तालिबान ने भी ट्रंप को बगराम मामले में पलटकर जवाब दिया है।
वहीं, अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने ट्रंप की इस धमकी पर प्रतिक्रिया दी है। तालिबान सरकार के विदेश मंत्रालय के राजनीतिक निदेशक जाकिर जलाली ने कहा है कि अफगानिस्तान और अमेरिका को बातचीत करनी चाहिए। जलाली ने ये भी कहा कि अफगानिस्तान और अमेरिका आपसी सम्मान और साझा हित पर राजनीतिक और आर्थिक रिश्ते बना सकते हैं। साथ ही उन्होंने ये भी कह दिया कि अमेरिका को अफगानिस्तान में सैन्य वापसी की मंजूरी नहीं दी जाएगी। तालिबान सरकार की ओर से ठेंगा दिखाने से ट्रंप का भड़कना लाजिमी दिख रहा है। नतीजे में एक और सैन्य संघर्ष की आशंका बनती दिख रही है।
अमेरिका ने 2001 में अल-कायदा के हमलों के बाद अफगानिस्तान में उस वक्त शासन कर रहे तालिबान पर सैन्य कार्रवाई की थी। उस दौरान अमेरिका ने बगराम एयरबेस पर कब्जा कर लिया था। बगराम एयरबेस पर अमेरिका के अलावा ब्रिटेन समेत नाटो के कुछ सदस्य देशों के सैनिक और विमान तैनात थे। अमेरिका ने 2021 में जब अफगानिस्तान से वापसी की, तो बगराम एयरबेस को भी छोड़ दिया था। डोनाल्ड ट्रंप बगराम एयरबेस और अफगानिस्तान को छोड़ने के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के फैसले का हमेशा विरोध करते रहे। अब वो एक बार फिर बगराम को अमेरिका की सेना के हाथ में देना चाहते हैं, लेकिन तालिबान ने संकेत दे दिए हैं कि वो बगराम के मसले पर अमेरिका से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है।
The post Donald Trump On Bagram Airbase: डोनाल्ड ट्रंप ने बगराम एयरबेस के मसले पर अफगानिस्तान को दी धमकी, तालिबान ने पलटकर कहा- अमेरिका को सैन्य वापसी की मंजूरी नहीं देंगे appeared first on News Room Post.
You may also like
Jolly LLB 3: अक्षय कुमार की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम
एशिया कप 2025: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, अभिषेक शर्मा ने खेली तूफानी पारी
Trisha Kar Madhu Hot Video: त्रिशा कर मधु का हॉट वीडियो वायरल, लाल साड़ी में ढाया कहर!
प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन मुद्दे पर केंद्र सरकार की नीति को बताया शर्मनाक
'ऑपरेशन व्हाइट बॉल': अभिषक शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय साझेदारी, 6 विकेट से हारा पाकिस्तान